.

.

.

.
.

ओलम्पिक 2020 में कराटे शामिल होने पर खिलाड़ियों ने केक काटकर मनाई खुशियां

 आजमगढ़ : इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी द्वारा कराटे खेल को ओलम्पिक 2020 के खेलों में शामिल किया गया है जिसको लेकर सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षको में हर्ष व्याप्त है। कराटे एसोसिएशन ऑफ़ आजमगढ़ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले के खिलाड़ियों व प्रशिक्षको ने स्थानीय कुंवर सिंह उद्यान में केक काटकर व एकदूसरे को खिलाकर खुशियां मनाई। कराटे एसोसिएशन ऑफ़ आजमगढ़ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा काफी वर्षो से कराटे खिलाड़ियों को इस दिन का इंतज़ार था की कराटे भी ओलम्पिक खेलों में शामिल हो आज खिलाड़ियों में इसको लेकर हर्ष व्याप्त है , अब कराटे खिलाड़ी भी ओलम्पियन बन कर अपने देश का नाम रोशन कर सकेंगे , कराटे खिलाड़ियों को भी अब अच्छी सुविधाये मिल सकेंगी, आजमगढ़ के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग एसोसिएशन की तरफ से पूरा प्रयास करते है इसका नतीजा है की आजमगढ़ के खिलाडी अब राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत रहे है।  कराटे एसोसिएशन ऑफ़ उ०प्र० के महासचिव जसपाल सिंह के नेतृत्व में कराटे खेल रोज नए कीर्तमान स्थापित कर रहा है। जनपदवासियो का आशीर्वाद रहा तो 2020 ओलम्पिक में आजमगढ़ से भी कुछ खिलाडी देश का नाम रोशन करेंगे। अगले सितम्बर माह में आजमगढ़ में राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन होना है यहाँ से पदक जितने वाले खिलाडी आगे उत्तर प्रदेश की तरफ से राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। कराटे को ओलम्पिक में शामिल होने पर कराटे एसोसिएशन ऑफ़ आजमगढ़ के संरक्षक पूर्व सांसद रमाकांत यादव, अध्यक्ष सहजानन्द राय , उपाध्यक्ष परितोष राय, सतीश चन्द श्रीवास्तव एडवोकेट ने खुशियां जाहिर कर खिलाड़ियों को बधाईया दी। प्रसन्नता  मनाने वाले प्रशिक्षको में दिनेश चौहान, गणेश कुमार गोंड, विकास सिंह ,शुभम तिवारी, ज्ञानेन्द्र चौहान, शुभम पाण्डेय,शिवम तिवारी ,प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, विशाल चौहान व खिलाड़ियों में आयुषी मौर्या, आकाश सिंह, हेमचंद पाण्डेय, शुभांकर पाण्डेय, चुन्नू चौहान, सुजीत गोंड, प्रांजल श्रीवास्तव, प्रियांशु सिंह, राघव खेतान, आदित्य यादव, दीपऋषि यादव , अभिषेक गोंड, अमृत राज, नवीन जायसवाल, आलोक यादव,सूरज यादव, चन्दन मिश्र व दर्जनों अन्य खिलाड़ी शामिल रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment