शाहगढ़/आजमगढ़। राष्ट्रीय हैण्डलूम दिवस के अवसर पर रविवार को मुबारकपुर नगर से बुनकरों का एक प्रतिनिधि मण्डल कपड़ा मन्त्री स्मृति ईरानी को आठ सूत्रिय समस्याओं का ज्ञापन देने वाराणसी रवाना हुआ है।
इस अवसर पर आयोजित बुनकरों के एक विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी बुनकरों को विकास की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए भाग ले रहीे हैं। मुबारकपुर नगर में बुनकरों की समस्याओं से जूझ रहे बुनकरों को राहत दिलाने के नाम पर मुख्तार अहमद के नेतृत्व में बुनकरों का एक प्रतिनिधि मण्डल वाराणसी रवाना हुआ है। वहां पहुंचकर आठ सुत्रिय समस्याओं का ज्ञापन कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को एक ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में बुनकरों की समस्याओं को दशार्या गया है। बुनकरों के बिजली के बकाया बिल को माफ करना, बैंको द्वारा कर्ज का माफ किया जाना, सठियांव रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाना तथा सभी ट्रेनों को सठियांव स्टेशन पर रूकवाना, बुनकरों को सस्ते दर पर रा मैटेरियल दिलवाना तथा उससे उत्पादित माल रेशमी साड़ियों को उचित दर से खरीदना, बुनकरों को नवनिर्मित कांशीराम आवास गजहड़ा में आवास का आवंटन करना, बुनकरों को बुनकर समाजवादी पेन्शन मुहैया कराना और इस क्षेत्र में 20 घण्टे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना और अलग से बुनकरों के लिए जच्चा बच्चा हास्पिटल बनवाना आदि ज्ञापन में शामिल हैं। ज्ञापन सौंपने हेतु प्रतिनिधि मण्डल दल में मुख्य रूप से मुख्तार अहमद जे, तहजीब अनवर, मुहम्मद अहमद, रिजवान अहमद, रेयाज अहमद, औबेदुर्रहमान, नबी हसन, सईदुर्रहमान सहित दर्जन भर बुनकर शामिल थे।

Blogger Comment
Facebook Comment