आजमगढ़ : नगर के करतालपुर बाईपास स्थित जी0डी0 ग्लोबल स्कूल में किंडर गार्टन वर्ग के बच्चों के लिए ‘अंग्रेजी और हिंन्दी‘ ‘कविता वाचन प्रतियोगिता‘ का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे -मुन्हे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभाएँ बिखेरीं। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में श्री अम्बरीश श्रीवास्तव एवं श्री पी0एन0 पाण्डेय उपस्थित रहें। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों के ऐसे हुनर की खूब प्रशंसा व सराहना की। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल,प्राचार्य श्री विधान तिवारी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती सपना सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा नौनिहालों का उत्साहवर्धन किया।
Blogger Comment
Facebook Comment