आजमगढ़ : आगामी त्योहारों के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों और अधिक कैफीन मिले पेय पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने के लिए शुक्रवार को नगर क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 77 हजार रुपये के 706 रेडबुल ड्रिंक्स कैन जब्त किए गए। नमूने को जांच के लिए राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला वाराणसी भेज दिया गया। वहीं एक्सपायरी डेट की बिक रही हल्दीराम की सोहन पापड़ी को सील कर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एडीएम प्रशासन को संस्तुति के लिए भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच रहा। खाद्य विभाग की टीम ने तकिया स्थित एक दुकान से मैंगो फ्लेवर कोल्ड ड्रिंक्स का नमूना लिया और तकिया पर ही स्थित एक दुकान से \ रेडबुल ड्रिक्स के 76 कैन को जब्त करते हुए चार कैन का नमूने के लिए सील कर दिया। वही तकिया पर ही एक प्रतिष्ठान से एक एप्पल ड्रिंक्स का नमूना लिया गया जिसे सील कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया। दूसरी तरफ रोडवेज स्थित एक दुकान से लगभग 3700 रुपये कीमत के रेडबुल ड्रिक्स के कैन जब्त किए गए। अधिकारियों ने बताया कि रोडवेज स्थित एक प्रतिष्ठान से हल्दीराम ब्रांड की सोनपापड़ी के 13 पैकेट एक्सपायरी डेट के मिले जिनको जब्त कर लिया गया है तथा संबंधित दुकान संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ न्याय निर्णायक अधिकारी को संस्तुति के लिए लिखा गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रेडबुल कोल्ड ड्रिक्स में कैफीन मिली होती है लेकिन मानक के अनुसार 80 पीपीएम ही होनी चाहिए। ऐसी शिकायत मिली है कि ऐसे कई कोल्ड ड्रिक्स में निर्धारित 80 पीपीएम से अधिक 200 पीपीएम मात्र में कैफीन मिली है। इससे लोग नशे के आदी हो जाते हैँ।
Blogger Comment
Facebook Comment