आज़मगढ़ 05 अगस्त 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर को सुन्दर स्वच्छ बनाने के लिए तथा जाम की समस्या को खत्म करने के लिए बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि शहर के चैराहो/तिराहो तथा सड़को के चैड़ीकरण, सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढीकरण कराके शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाया जायेगा। बस स्टेशन पर जाम की समस्या को संज्ञान में लेते हुए उन्होने पुलिस अधीक्षक यातायात, तथा सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बवाली चैराहे से सिविल लाइन तथा जो भी प्राइवेट बस, आटो खड़ा मिले तो उन्हें तत्काल कब्जे में लिया जाय। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। उन्होने कहा कि शहर को जाम से हर हाल में निजात दिलाना है तथा राहगीरों को किसी भी प्रकार की चलने में असुविधा न हो, हमारा यही प्रयास रहेगा। जिलाधिकारी द्वारा इटौरा तिराहें, हुसेनगंज तिराहा, रेलवे स्टेशन से हाफिजपुर चैराहा, पहलवान तिराहा से रेलवे स्टेशन, सिविल लाइन से पहाड़पुर तिराहा, मुकेरीगंज, पहाड़पुर से हाफिजपुर के रास्ते में विद्युत के पोल अभी तक शिफ्ट नही हो पाये है। जिसके कारण सड़को के चौड़ीकरण में परेशानियां आ रही है। उन्होने अधि0 अभि0 वि़द्युत को निर्देशित किया कि एक हफ्ते के अन्दर सभी विद्युत पोलों/ट्रान्सफार्मरों को सड़क के किनारे शिफ्ट करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साथ सम्बन्धित अधिकारी को अन्डर ग्राउड विद्युत की आपूर्ति देने के लिए रात-दिन लगकर युद्ध स्तर पर कार्य कराने के निर्देश दिया। वन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों के चैड़ीकरण में व्यवधान डालने वालें पेड़ों को तत्काल काटने के निर्देश दिया। सिधारी तिराहा, शारदा तिराहा पर भी विद्युत पोल खडे है इन्हें भी सड़क के किनारे शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि नरौली तिराहा को ऐसा बनाया जा रहा है कि यह तिराहा उŸार प्रदेश में सबसे सुन्दर तिराहा होगा। इस तिराहे का उद्द्याटन/लोकापर्ण 15 अगस्त 2016 को किया जायेगा। इस तिरो पर भारत माता का झंडा लगया जायेगा। ताकि बाहर के लोग भी सलाम करके जाय। नरौली तिराहा उत्तर प्रदेश में सबसे सुन्दर और खूबसूरत तिराहा होगा। जिलाधिकारी ने चैराहो/तिराहो पर संस्थाओं द्वारा पोस्टर हैण्ड विल चिपका कर चैराहो की सुन्दरता को खराब कर रहे है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होने अधि0 अधि0 नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वे करके उन संस्थाओं को पहले हटाने के लिए नोटिस दें, यदि स्वयं नही हटाते है तो हटवा करे उनसे वसूली करें तथा उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराके उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 नगर पालिका को निर्देशित किया कि पहाड़पुर तिराहे पर शीघ्रतिशीघ्र ग्रिल लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन से हाफिजपुर चैराहो तक सड़क के चैड़ीकरण, सदृढीकरण, सौन्दर्यीकरण के लिए अधि0 अभि0 पीडब्लूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़को के किनारे बी0एम0 के कार्य को जल्दी से जल्दी कराना शुरू करें। उन्होने कहा कि पुराना जेल की जमीन नगरपालिका को अभी हैण्ड ओवर नहीे हुई है। जमीन पर सुन्दर पार्क बनाने के लिए 3 करोड़ 85 लाख की धनराशी प्राप्त हो गयी है। जेल विकास से जमीन का हस्तान्तरण होना है। जैसे ही जमीन नगरपालिका को हैण्ड ओवर हो जायेगी। विकास के कार्य शुरू हो जायेंगे। उन्होने कहा कि आजमगढ़ शहर को विकसित करके आधुनिक शहर को सुन्दर , स्वच्छ, खूबसूरत और अतिक्रमण मुक्त बनाकर प्रदेश स्तर पर अग्रणी जिलों में इसकी पहचान बनाना है। इस अवसर पर अधि0 अभि0 पीडब्ूलडी अमिनेष कुमार, अधि0 अधि0 नगर पालिका ओमप्रकाश, क्षेत्रीय वन अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, अधि0 अभि0 विद्युत धीरज सिन्हा, अन्डर ग्राउन्ड विद्युत के अधिकारी हंस राज कुमार कौशल उपस्थित थे। करना है - जिलाधिकारी
Blogger Comment
Facebook Comment