आजमगढ़ : जनपद को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए शनिवार से शुरू हुए सफाई अभियान का जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से कहा कि अपने दुकान के सामने डस्टबिन रखे। दुकान का कूड़ा उसी डस्टबिन में रखें। उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार अपने दुकान का कूड़ा सड़क पर फेंकते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी। गली, कूचों के निरीक्षण के दौरान पर्याप्त मात्रा में सफाई न होने पर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका व सफाई नायक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके पहले तिराहों/चौराहों, सड़कों के चौड़ीकरण में जिस तरीके का आप लोग का सहयोग मिला, उसी तरीके की इस सफाई अभियान में आपके सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने शहर के समस्त दुकानदारों एवं नागरिकों से आग्रह किया कि यह शहर आप सबका है। इस अभियान में सभी का सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि शहर को साफ, स्वच्छ और सुन्दर बनाने में जिला प्रशासन द्वारा कोई कोर कसर बाकी नही रखी जाएगी। उन्होंने अधिशासरी अधिकारी नगरपालिका को निर्देशित किया कि गंदगी वाले स्थानों पर डस्टबिन भी रखवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका और सफाई नायकों तथा सुपरवाइजर को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी दुकानदार या मुहल्लेवासी सड़क पर कूड़ा फेकते पाएं जाएं उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए और प्रतिदिन की रिपोर्ट शाम को उन्हें उपलब्ध भी कराएं। डीएवी कालेज के सामने अवैध अतिक्रमण पर उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि अवैध अतिक्रमण है तो नोटिस देकर अतिक्रमण को हटाना सुनिश्चित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment