.

आर्य प्रतिनिधि सभा ने शराब बंदी के लिए किया बुद्धि - शुद्धि यज्ञ

आजमगढ़। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा  के तत्वावधान में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर पूर्ण शराब बन्दी लागू कराने के लिए बुद्धि - शुद्धि  यज्ञ का आयोजन किया गया। आर्य समाज के लोगों ने यज्ञ में आहुतियाँ डालकर शराब बंदी के लिए आवाज बुलंद की। जिला आर्य प्रतिनिधि स•ाा के प्रधान दिनेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि सुप्रसिद्व समाज सुधारक देश की आजादी एवं समाज में समानता के प्रेरणास्रोत नारी शिक्षा के प्रेरक महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की थी। आर्य समाज अपने स्थापना कला से ही समाज में व्याप्त विभिन्न  बुराईयों, कुरीतियों व पाखण्ड के विरूद्व आन्दोलित रहा है। अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि शराब भ्रस्टाचार   , दुराचार, अनाचार व विभिन्न  दुर्घटनाओं की जननी है। इस मौके पर दीन पाल राय, मुन्नू यादव, राजीव कुमार आर्य, रामनगीना यादव, दिनेश प्रसाद, संतोष, डॉ. दुर्गा प्रसाद अस्थााना आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment