.

.

.

.
.

जिलाधिकारी ने पकड़वा दिया महराजगंज में कालाबाजारी के लिए जा रहा खाद्यान्न लदा ट्रक ,अतरौलिया में भी पकड़ा

सगड़ी : आजमगढ़ : जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देश पर उपजिलाधिकारी ने अवैध रूप से जा रहे एक ट्रक में लदा 512 बोरी गेंहू बरामद कर ट्रक और ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी सुहास एल वाई को सूत्रों से पता चला की महराजगंज बाजार से 512 बोरी लदा अवैध गेंहू काला बाजारी के लिए बिलरियागंज की तरफ जा रहा है। जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीएम सगड़ी सी.पी. सरोज को निर्देशित करते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया। एसडीएम सगड़ी ने इसकी सूचना महाराजगंज कोतवाली को दी और खुद मौके पर पहुँचने के लिए निकल पड़े। महराजगंज बाजार में स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास एक ट्रक (यूपी 50 BT 6161) आती दिखाई दी जब ट्रक को रोककर ड्राईवर से कागजात माँगे तो उसने असमर्थता जताई । एसडीएम ने कार्रवाई करते हुये ट्रक से लदा अवैध गेंहू जब्त कर लिया। पुलिस ट्रक सहित चालक को थाने लायी। पूछताछ में पता चला कि यह ट्रक से भरा गेहूं महराजगंज के ही गल्ला व्यापारी काली प्रसाद जायसवाल का है। फिलहाल अधिकारी मामले की जाँच कर रहे है।              वहीँ दूसरी तरफ जिलाधिकारी की पहल के बाद पकडे गए खाद्यान्न लदे ट्रक के बाद प्रशासनिक महकमे ने सक्रियता दिखाई और  नतीजा रहा कि बुधवार की शाम अतरौलिया थाना क्षेत्र के कोयलसा मोहननगर मार्ग पर एसडीएम बूढ़नपुर सीएल सिंह  ने भी अंबेडकरनगर की ओर से आ रहे खाद्यान्न लदे ट्रक को पीछा कर पकड़ा। एसडीएम द्वारा पीछा किए जाने पर ट्रक चालक मोहननगर बाजार के पास खाद्यान्न लदे ट्रक को छोड़कर भाग निकला। एसडीएम के निर्देश पर मुकामी पुलिस खाद्यान्न लदे ट्रक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment