आजमगढ़ : विभिन्न थाना क्षेत्रों में बुधवार को हुए सड़क दुर्घटना में महिला सहित कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के भीखमपुर गांव निवासी धनावती (40) पत्नी लल्लन अपने पुत्र के साथ आजमगढ़ उपचार करने आ रही थी की तभी मुबारकपुर थाना क्षेत्र के खुझिया बाजार के ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ जाने से धनावती गंभीर रूप से घायल हो गयी और उसका पुत्र बाल-बाल बच गया। इसी क्रम में निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरीदाबाद गांव के पास आटो व बाइक की टक्कर में राजन (19) पुत्र कुमार व सोनू (19) पुत्र हरिश्चंद्र ग्राम अंबरपुर थाना गंभीरपुर तथा आटो सवार मुस्ताक (65) पुत्र मु. अली ग्राम असाढ़ा थाना गंभीरपुर घायल हो गए। वही शहर कोतवाली क्षेत्र के कटरा कुंदीगढ़ मुहल्ले में दिन में करीब 12 बजे दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार बृजेश सोनकर (18) पुत्र रामाश्रय घायल हो गया। जो उसी मोहल्ले का निवासी बताया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment