.

वेदांता स्कूल ने दी निवर्तमान बीएसए को विदाई


आजमगढ़ 11 अगस्त ।  आजमगढ़ में बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद से  प्रोन्नत होकर उन्नाव जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक पर तैनाती के बाद  राकेश कुमार ने कहा बच्चे राष्ट्र की धरोहर है । इनकी प्रतिभा को निखारने की जिम्मेदारी अभिभावक एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की है । ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाये ये ही उनकी शुभकामना है ।राकेश कुमार आज जिले  के बगहीडान बनकट स्थित वेदान्ता इंटर नेशनल स्कूल  के प्रांगड़ में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे । 
   बिद्यालय के बच्चो द्वारा प्रस्तुत नृत्य गीत और संगीत प्रदर्शन से अभिभूत राकेश कुमार ने कहा की विद्यालय के बच्चो का प्रदर्शन बेहद सराहनीय है  बच्चो ने इतने कम समय में इतने बेहतर किया इसके लिए विद्यालय के प्रबंधतंत्र प्रधानाचार्या और शिक्षक बधाई के पात्र है । उन्होंने कहा की विद्यालय के शुरूआती दिनों से वे खुद प्रबंधतंत्र से घर की तरह जुड़े रहे है इसलिए विद्यालय को उन्होंने बहुत ही करीब से देखा है । ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें सही सांचे में निखारने की जरुरत है और आज  देखकर ऐसा लगता है उन्हें निखारने में विद्यालय प्रशासन ने कोई  कमी नहीं की है । 
उन्होंने अंत में अपनी शुभकामना व्यक्त करते हुए  कहा की बेदांता इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे चहुमुखी विकास के क्षेत्र में ऐसा  काम करें की उनका नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो । संबोधन के पूर्व विद्यालय के प्रबंधक शिव गोविन्द सिंह ने राकेश कुमार के कार्य शैली  की प्रशंशा करते   हुए कहा कि  उनकी आजमगढ़ में एक कुशल और कर्मठ प्रशासक की छवि रही है जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता । उन्होंने अपनी शुभकामना में राकेश कुमार को शिक्षा विभाग और उच्च से उच्च पदों पर पहुँचाने की कामना की । प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव ने उनके कार्यों की प्रशंशा करते हुए कहा की आजमगढ़ में राकेश कुमार की सेवाएं बहुत लंबी रही है उनके जिले से जाने का बेहद दुःख है लेकिन प्रसन्नता इस बात की है वह यहाँ से बड़े पद पर प्रोन्नत होकर जा रहे है ।उन्होंने उम्मीद जताई की वह चाहे जहां भी रहे लेकिन उनका सहयोग और मार्गदर्शन विद्यालय को सदैव मिलता रहे ।
संबोधन से पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने अपने स्वागत गीत ,नृत्य व विदाई गीत से उपस्थित लोगो का मन मोह लिया । इस अवसर पर यादगार के रूप में विद्यालय परिसर में राकेश कुमार ने पेड़  लगाकर वृक्षारोपण किया । 
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शिवगोविंद सिंह  माल्यार्पण ,प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव ने बुके और प्रबंध तंत्र के अरविन्द सिंह ने उनको अंगवस्त्रम और प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया ।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सगड़ी के अलावा राजेश प्रजापति,सत्य प्रकाश कुशवाहा प्रकाश चंद्र यादव संजय कुमार जनार्दन सिंह अखिलेश सिंह सुरेंद्र चौबे शिक्षक अनुराग,निकिता,स्वाति,पूजा , सुनीता,खुशबु,नीलम ,चंचल,विनीत,अभिनव ज्ञानेंद्र,मोहम्मद अली सहित सभी लोगो ने उनका स्वागत कर धन्यवाद दिया
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment