आजमगढ़ : शासन के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर रक्षा बंधन पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा दो दिनों में की गई छापेमारी में कुल 15 नमूने लिए गए। जिसको सील कर जांच के लिए राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया गया। खाद्य विभाग द्वारा की गयी इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मैच रहा।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि गुरुवार को इटौरा चंडेश्वर में दो दुकानों से एक पनीर व एक छेना, चंडेश्वर बाजार में एक छेना, पुनर्जी बाजार में दो दुकानों से लड्डू, चक्रपानपुर पीजीआई के समीप दो दुकानों से एक-एक छेना और जहानागंज में एक मिठाई की दुकान से नमूने लिए गए। इसी प्रकार बुधवार को चले अभियान में सरायमीर में एक छेना की मिठाई। फूलपुर क्षेत्र में बरफी के दो, चार दुकानों से दो छेना और एक-एक बरफी के नमूने लिए गए। इस दौरान दुकानदारों में अफरातफरी और हड़कंप मचा रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment