आजमगढ़: बरदह थाने की पुलिस का शुक्रवार की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। मुखबीर से मिली के बाद पुलिस ने पुलिस ने चोरी की चार बोलेरो के साथ एक महिला सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके चार अन्य साथी भागने में सफल रहे। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि बरदह थाने की पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की लल्लूगंज बाजार में एक ईट भट्ठे के पास कुछ अपराधी मध्यप्रदेश व छतीसगढ़ से चुरा कर लायी गयी बोलेरो गाडियों की बिक्री के लिए गाडियों सहित खडे है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बरदह द्वारा मय फोर्स मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकडने के लिए घेरा-बंदी की गयी, परन्तु मौके से चार बदमाश भागने में सफल रहे एवं एक शातिर चोर गोरख पुत्र इन्द्रजीत राम निवासी ग्राम सोहौली थाना बरदह को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी की तीन बोलेरो गाड़िया बरामद की गयी। अभियुक्त गोरख की निशानदेही पर जौनपुर जिले के शाहगंज से अभियुक्ता विधावती पत्नी राजेश गुप्ता के कब्जे से भी एक अदद बोलेरो गाड़ी बरामद किया गया। यह गाड़ी माह जुलाई में थाना-कटघोरा, जिला-कोरबा, छत्तीसगढ़ से चुराई गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कटघोरा में मुकदमा पंजीकृत है। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है । जिसमें गंगाधर उर्फ गुड्डू राम पुत्र इन्द्रजीत राम, निवासी-सोहौली, थाना-बरदह, सूरज पुत्र मुन्नी लाल राम, निवासी-फतेपुर, थाना-सरायमीर, रोहित पुत्र राजेष प्रसाद गौंड, निवासी ग्राम दूबरा, थाना बरदह, सोनू निवासी जिला बांदा व विधावती पत्नी राजेश गुप्ता, निवासी शाहगंज जिला जौनपुर शामिल है। ये लोग अन्य राज्यों से चार पहिया वाहनों को चुरा कर लाते है और फर्जी कागजात बनाकर बेचते है जिसमें विधावती इनकी मदद करती है। बेलेरो गाडियों की बरामदगी व अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की ।
Blogger Comment
Facebook Comment