आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के करूई गांव में एक 35 वर्षीय विवाहिता ने संदिंग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के करूई गांव निवासी मृतिका रीता राजभर (35) पत्नी पप्पू राजभर ने मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। परिजनों को जब लगा कि काफी देर से कोई आवाज नही आ रही तो उन्होंने देखा कि रीता ने फांसी लगा ली है । किसी ने सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन बच्चे भी है। इस सबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दीदारगंज राजकुमार सिंह ने बताया कि रीता के मायेका पक्ष ने आरोप लगाया कि उसे गला दबा कर मारा गया है लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Blogger Comment
Facebook Comment