बाजार वासियों में पकड़ा, दोनों बदमाशों को किया पुलिस के हवाले आजमगढ़/महाराजगंज। महाराजगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बाजार में एक पुस्तक की दूकान पर बैठे एक कंपनी के एरिया मैनेजर का बैग छीनने का प्रयास किया। जैसे ही बदमाश बैग छीन भागने लगे पीड़ित ने शोर मचा दिया तो स्थानीय बाजार वासियों दोनो बदमाशों को बाइक से पकड़ लिया और पिटाई कर के पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार इलाहाबाद के शहर निवासी राकेश शर्मा पुत्र केशव प्रसाद शर्मा एक ग्लोबल कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत्त है। मंगलवार को जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में रिकवरी के लिए आये थे। जैसे ही राकेश ने रूपये बैग में रखा कि पहले से नजर रखे दो बाइक सवार बदमाशो ने उनसे बैग छिन लिए और भागने लगे, तभी राकेश ने शोर चमाया तो बाजार वासियों ने बदमाशों को पीछा कर पकड़ लिया और पिटाई करके उन्हे पुलिस के हवाले कर दिया। इस सबंध में पूछे जाने पर महाराजगंज थानाध्यक्ष शिशिर त्रिवेद्वी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों में मनोज मिश्र पुत्र स्व् रामनयन जहागीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर तथा रोहित निषाद पुत्र काशी निषाद रामनगर, आलापुर , अम्बेडकर नगर के निवासी है। इनके पास दो तमंचा 12 बोर,चार कारतूस जिंदा बरामद किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment