.

7वें वेतन आयोग की संस्तुतियों के विरोध में, फूँका वित्त मंत्री का पुतला

आजमगढ़। 7 वें वेतन आयोग की संस्तुतियों के विरोध में राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष रामजनम रातव के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर केन्द्रीय वित्तमंत्री का पुतला फूँककर अपना विरोध प्रकट किया। कर्मचारियों विकास भवन  परिषर में सभा  की और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी की। सभा  को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामजन्म रावत ने कहा कि हमारा आक्रोश प्रदर्शन वेतन आयोग की कर्मचारी विरोधी संस्तुतियों, केन्द्र सरकार तथा संगठन के गददारों के खिलाफ जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा कर्मचारी संगठनों की माँगों को नजर अंदाज करते हुए 7 वें वेतन आयोग की संस्तुतियों का लागू कर निचले तबके के कर्मचारियों के साथ अन्याय किया है। संविदा कर्मियों के मानदेय वृद्वि पर भी  ध्यान नहीं दिया गया । उन्होंने कुछ केन्द्रीय कर्मचारी संगठनों पर गद्दारी का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार से मिलकर कर्मचारियों के पेट में छूरा भोंकने  का काम किया गया है। जिसे कर्मचारी कभी  बर्दाश्त नहीं करेगा। सभा  को महासंघ के मण्डल अध्यक्ष रामलाल यादव, यूपी मिनीस्ट्रियल फेडरेशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिह, सिंचाई विभाग  के मण्डल अध्यक्ष उदय भान , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष तूफानी प्रजापति, रसोईयाँ संगठन की अध्यक्ष पूनम, पीआरी संगठन के अध्यक्ष रामअवध यादव आदि ने सम्बोधित किया कर्मचारियों का जुलूस एसएसपी आफिस, जिला पंचायत, प्रोवेशन आफिसर, जिलापूर्ति कार्यालय होते हुए कलेक्ट्रेट चौक पर पुतला फूँका। इस मौके पर प्रमुख रूप से रामलाल यादव, विजय चौहान, राम जन्म रावत, प्रदीप कुमार सिंह, दयाराम गोंड तुफानी प्रजापति पूनम, रामअवध यादव, रामप्यारे यादव, मिश्रीलाल, ऊषा देवी, गीता देवी, लल्लन चौहान, विनोद कन्नौजिय, रामरतन वर्मा, बनारसी आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment