आजमगढ़ : विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री डा. अशोक वाजपेयी ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सिर पर दूसरी बार ताज पहनाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की हैं। इनके बीच मनमुटाव को मिलकर सभी लोग दूर करें ताकि पार्टी में कोई भी विरोध न रह जाए। जो भी प्रत्याशी मैदान में उतारा जाएगा, उसका कार्यकर्ता पूरा सहयोग करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष आवास पर बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री वाजपेयी ने कहा कि बसपा पूरी तरह से अंतर्विरोध से जूझ रही है। आए दिन पार्टी के लोग निकाले जा रहे हैं। दूसरी तरफ केंद्र की सरकार भाजपा ने अच्छे दिनों का वायदा किया था, लेकिन अच्छे दिन नजर नहीं आ रहे। हां, यह जरूर है कि महंगाई का दंश देश के लोग झेल रहे हैं। आम आदमी की रोटी-दाल भी मुश्किल हो गई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सपा सरकार में विकास के कार्य हुए हैं वह जनता को पूरी तरह से दिख रहा है। प्रदेश सरकार ने समाजवादी पेंशन, लोहिया आवास, स्वास्थ्य सेवाएं सहित तमाम विकास के कार्य कर मिसाल कायम की है। पिछले चार साल के कार्यकाल में सरकारी विभागों में जितने प्रोन्नति हुए हैं उतना किसी भी सरकार में नहीं हुए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर सामंजस्य बनाने के लिए ही वह लोग आए हैं। ऐसे में हर कार्यकर्ताओं की बात सुनीं जाएगी। इस अवसर पर कानपुर के एमएलसी दिलीप कुमार यादव, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, एमएलसी राकेश यादव उर्फ गुड्डू, डा. हरीराम यादव, चंद्रशेखर यादव, वीरेन्द्र यादव, बलवंत यादव उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment