आजमगढ़। जनपद की अग्रणी एवं देश भर में अपने रंगकर्म के माध्यम से पहचान बनाने वाली संस्था सूत्रधार संस्थान के गुणवत्तायुक्त एवं सघन रंग प्रशिक्षण का सार्थक परिणाम अब धीर-धीरे सामने आने लगा है। भारतेंदु नाट्य अकादमी, लखनऊ कें द्विवर्षीय एक्टिंग डिप्लोमा में पहले ही सुग्रीव विश्वकर्मा, अरविन्द चैरसिया, प्रविन्द्र कुमार प्रशिक्षण पा रहे हैं और अब विवेक सिंह का चयन इस बात की पुष्टि करता है। विवेक सिंह मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षे़त्र के छोटे से गाँव अरियासों के रहने वाले है। इनके पिता गणेश सिंह एक किसान है और कृषि कार्य से ही परिवार का भरण पोषण करते है। विवेक सिंह आजमगढ़ में रहते हुये विगत चार वर्षो से सूत्रधार संस्थान से जुड़कर अभिषेक पंडित एवं ममता पंडित के सानिध्य में रंगकर्म की बारिकियों को सीख रहें थे। इनके चयन से जिले के रंगकर्मियों में हर्ष व्याप्त है। ज्ञात हों कि भारतेंदु नाट्य अकादमी से राजपाल यादव, नवाजुद्दीन सिद्दकी जैसे कलाकार प्रशिक्षण प्राप्त किये हैं, जिनके अभिनय का डंका पूरे बॉलीवुड में बजता है। विवेक सिंह ने इसका सारा श्रेय अपने गुरूजनों, मित्रों व परिवार को दिया है।
Blogger Comment
Facebook Comment