आजमगढ़ : ग्राम पंचायत अधिकारियों से नाराज ग्राम विकास अधिकारि अब बड़े आंदोलन के मूड में हैं । शनिवार को ग्राम विकास अधिकारीयों ने एसोसिएशन के बैनर टेल आगामी 13 से 24 जुलाई तक होने वाले आंदोलन की रुपरेखा प्रस्तुत की। महामंत्री रमेश चंद्र शुक्ल ने कहा कि ग्राम विकास विभाग के विरुद्ध ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा जो कुत्सित प्रयास किया जा रहा है, उसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है। इस मामले में हम चुप नहीं बैठेंगे। हाल में पंचायत विकास विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा भारत सरकार की मूल भावनाओं को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किया गया और खंड विकास अधिकारियों के पद को पूरी तरह नकारते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत को पूर्ण जिम्मेदारी देने की बात कही। खंड विकास अधिकारी 29 विभागों के 36 कार्यों का नोडल अधिकारी होता है। भारत सरकार से जारी सभी आदेशों को ग्रामीणांचलों में क्रियान्वित करने वाला एकमात्र राजपत्रित अधिकारी होता है। अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद राय ने कहा कि ग्राम विकास विभाग 13 जुलाई को सभी ब्लॉकों पर गेट मिटिंग करेगा। 14 से 18 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्षन किया जायेगा। 19 जुलाई को सभी कर्मचारी सामूहिक आवकाश पर रहेंगे। 21 से 23 जुलाई तक पूर्ण रुप से कार्य बहिष्कार किया जायेगा। 24 जुलाई को प्रदेश स्तर से जारी आदेश पर अग्रिम कार्रवाई करने के लिए हम तैयार रहेंगे। रामचंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, रमेश सिंह, सुनील सिंह, मनीष सिंह, मनोज यादव, अभय राय, बबलू राय, रामप्रवेश, सुभाष चंद आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment