सठियांव/आजमगढ़ : सठियांव ब्लाक मुख्यालय पर अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के लोगो ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सफाई कर्मियों ने एडीओ पंचायत मक्कल यादव के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। बात दे कि सठियांव ब्लॉक में कुल दो सौ पचास सफाई कर्मी तैनात हैं धरना-प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों की मांग थी कि सफाई कर्मियों को ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर पदोन्नति एवं 14वें वित्त आयोग के तहत पंचायत सहायक, सहायक कम्प्यूटर आपरेटर के पदों पर हो रही भर्ती में सफाई कर्मियों को भी रखा जाये। पेरोल व्यवस्था समाप्त की जाये, अन्य कर्मचारियों की तरह सफाई कर्मियों का भी स्थानान्तरण अन्य जनपदों में किया जाये, 1900 ग्रेड पे दिया जाये, पंचायत राज विभाग के अधीन कार्यरत सभी सफाई कर्मियों के वेतन बजट की व्यवस्था एक मद से की जाये। धरना प्रदर्शन करने वालों में संघ के ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, महामंत्री विनोद कुमार यादव, राधेश्याम सिंह, विरेन्दर मौर्या, लल्लन यादव, मुकेश यादव, शिव कुमार, चन्द्रशेखर गुप्ता, जयकेश चैधरी, हरि प्रताप, उमा देवी, किरन प्रजापति, ज्योति भारती, गीता यादव, राबिया खातून, अनीता देवी आदि सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मी मुख्य रूप से शामिल हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment