मुबारकपुर / आजमगढ़ : मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के सपा उम्मीदवार व राज्यमंत्री रामदर्शन यादव व मुबारकपुर सर्राफा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुनील वर्मा की तरफ से मुबारकपुर के इण्डिया गेस्ट हाऊस में रविवार की शाम काे राेजा-इफ्तार पार्टी का आयाेजन किया गया। जिसमें मुसलमानों के अलावा हिंदुओं ने भी भारी संख्या में भाग लेकर भाईचारे का संदेश दिया। इफ्तार समारोह ऊर्जा में राज्यमंत्री वसीम अहमद, पूर्व सांसद नन्द किशोर यादव, हाजी मो यूनुस अंसारी आदि मौजूद रहे, इस अवसर पर सपा उम्मीदवार रामदर्शन यादव ने कहा कि हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है। भारत ही एेसा देश है जहां हर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एक साथ रह कर भाई चारा की मिसाल पेश करते है। कहा कि राेजा-इफ्तार पार्टी जैसे आयोजन सामाजिक समरसता के लिए आवशयक हैं । एेसे आयाेजन हर जगह हाेना चाहिए क्याें कि त्योहार आपसी आपसी भाईचारा के साथ एकता काे बढ़ावा देते है। रोज़ेदार एक माह रोज़ा रख कर ईद का पर्व को मनाते हैं जो खुशियों का तयोहार होता है और ऐसे रोज़ेदारों को इफ्तार कराना सवाब का काम है। इस दौरान सभी मेहमानो का स्वागत रामदर्शन यादव मुख्य गेट पर खड़े होकर करते रहे । हाजी मो यूनुस अंसारी, अम्मार अदीबी, इफ़्तेख़ार मुनीम, अमित यादव, महाप्रधान वीरेंद्र यादव, हाजी अब्दुल मुक्तदीर् अंसारी उर्फ़ पल्लू हाजी, लालचन्द यादव बाबू जी, आज़ाद नेता खान, शेरू भाई, दिनु जायसवाल, नपा अध्यक्ष , वामिक खान, कमला कान्त यादव, महाप्रधान रामव्रवेश यादम, मो ग़ालिब राजमन्नु यादव, जगदीश सोनकर, मुमताज़ अहमद, सोनू सिंह ओझोली, अंत में राज्यमंत्री रामदर्शन यादव व सर्राफा ब्यपार मण्डल के अध्यक्ष के सुनील वर्मा ने आभार ब्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment