.

.

.

.
.

क्रिश्चियन स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

वृक्षों से शुद्ध होता है वातावरण - जस्सी ब्राडवे

आजमगढ़। मदर ब्युला क्रिश्चियन स्कूल के प्रांगण में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर अनेक प्रकार के वृक्षों के पौधों को लगाया और वृक्षों के संरक्षण के प्रति संकल्प लिया। कार्यक्रम में वृक्षों के महत्व बताते हुए विद्यालय की संस्थापिका जस्सी ब्राडवे ने अधिकाधिक वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि वृक्ष समाज की धरोहर है। जिनसे हमारा वातावरण शुद्व रहता है और मनुष्य स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि संरक्षण के अभाव  में अनेक लाभकारी वृक्ष आँखों से ओझल होते जा रहे हैं। बचपन की याद करते हुए सुश्री ब्राडवे ने बताया कि उनके बचपन में जजेज कम्पाउण्ड व आस-पास के इलाकों में लाल इमली, खिरनी, अमरख, पुलिस लाइन में टेसू, कैंथा,लिसोड़ा आदि के पेड़ थे जिनकी डालियों पर खेल कूदकर उनके फलों का आनन्द उठाते थे आज कही दिखायी ही नहीं देता है। उन्होंने बताया कि वनस्पतियों से औषधियाँ तैयार होती हैं वृक्ष और शुद्व हवा मिलती है। गर्मी के मौसम में छाया मिलती है। साथ ही वे बारिश व भूस्खलन रोकने आदि में सहायक होते है। आयशा खान ने वृक्षों की कटान पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा वृक्षारोपण व संरक्षण को जीवन के लिए आवश्यक बताया। इस मौके पर माधुरी,जस्सी चरण, रंजना श्रीवास्तव, प्रेमलता, शालिनी श्रीवास्तव, मधु सिंह, नीतू साहू, हिना आदि विद्यालय परिवार सहित विद्यार्थी भी  मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment