.

फूलपुर : घर का ताला तोड़ चोरों ने दो लाख का सामान उड़ा दिया

आजमगढ़:  ईद का त्योहार मनाने गांव गये एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़ चोरों ने दो लाख का सामान उड़ा दिया। पीड़ित को घटना की जानकारी शनिवार को गांव से लौटने पर हुई। पीड़ित ने फूलपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खुरासो ग्राम निवासी इम्तेयाज पुत्र अब्बास अली लगभग तीन वर्षों से फूलपुर कस्बे से सटे उदपुर ग्राम सभा में शबाना रोड पर मकान बनवाकर परिवार सहित रहते हैं। ईद पर्व के मद्देनजर इम्तेयाज चार दिन पूर्व घर में ताला लगाकर परिवार सहित अपने पैतृक गांव चले गए। इसी दौरान उनके मकान की चहारदीवार लांघकर अंदर घुसे चोर कमरों का ताला तोड़कर जेवर व घर में रखी नई साइकिल सहित दो लाख की संपत्ति समेट कर फरार हो गए। शनिवार को दिन में पीड़ित परिवार जब घर के मेन गेट का ताला खोलकर अंदर घुसा तो घर में बिखरे पड़े सामान देख हतप्रभ रह गया। घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा मुकामी कोतवाली में लिखित रूप से दी गई है। देरशाम तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment