आजमगढ़: विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को छेड़खानी के तीन मामलों में आरोपित किए गए लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरखुपुर गांव में निजी विद्यालय का संचालन करने वाली मालती विश्वकर्मा का आरोप है कि उनके विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र के नाम का संशोधन कराने आए उसके पिता बाबू लाल सोनकर निवासी मुहल्ला मुकेरीगंज थाना कोतवाली सहित दो लोगों ने पीड़िता के साथ मारपीट व धमकी देते हुए छेड़खानी की। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बाबूलाल सोनकर को गिरफ्तार कर लिया। वहीँ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हरैया ग्राम निवासी महिला का आरोप है कि बीते एक मई की रात उसके सठियांव स्थित आवास की छत पर चढ़कर सठियांव गांव निवासी अभिषेक उर्फ गुड्डू राय ने छेड़खानी की। वहीं फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कनेरी गांव की महिला ने गांव के ही बांकेलाल सहित तीन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी करने व विरोध करने पर जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना बीते शुक्रवार को हुई बताई गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment