.

निषाद समाज ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

आजमगढ़। राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के तत्वावधान में प्रदेश संयोजक राधेश्याम निषाद के नेतृत्व में निषाद समाज के लोगों ने गुरूवार को अपनी माँगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय सिधारी पर धरना प्रदर्शन किया। अपने सम्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम निषाद ने गोरखपुर प्रशासन द्वारा पूर्व सांसद फूलन देवी की शहादत दिवस पर बाधागाड़ा नौसड में उनकी प्रतिमा की स्थापना नहीं होने देने के पीछे सांसद आदित्यनाथ का प्रशासन पर दबाव मानते हुए भाजपा व सांसद योगी आदित्यनाथ की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस घटना से निषाद समाज अपमानित महसूस कर रहा है और 2017 के आम निर्वाचन में भाजपा  को सबक सिखाने की चेतावनी भी  दी। कार्यक्रम में निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के लोग भी  शामिल रहे। इस मौके पर परिषद के जिलाध्यक्ष मुसाफिर निषाद, जिला प्रभारी  रामनयन बिन्द सहित सभई  निषाद, राजनयन, मंता सोहराई, कर्मराज, प्रहलाद, शिवबदन, रामचन्द्र, शिवकुमार, तिलकधारी निषाद अनिल, रामचन्द्र चन्द्रशेखर साहनी, संजय निषाद, गोपाल साहनी, अनिल निषाद, अमरेश साहनी, जयकुमार निषाद, रोशन निषाद आदि सैकड़ों निषाद समाज के लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment