.

.

.

.
.

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए होगा थानों का निरीक्षणः मण्डलायुक्त नीलम अहलावत

  आज़मगढ़ 30 जुलाई -- नवागत मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने कहा है कि शासन की प्राथमिकताओं को मूर्त रूप देना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि गरीबों, किसानों, मजदूरों आदि के कल्याणार्थ शासन द्वारा अनेक महत्वपूर्ण योजनायें संचालित हैं। इन योजनाओं को पात्रों तक हर हालत में पहुंचाया जायेगा। श्रीमती अहलावत ने शनिवार को मण्डलायुक्त आज़मगढ़ का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त अपने कार्यालय कक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि इससे पूर्व वह उत्तर प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग में सचिव एवं निदेशक के पद पर कार्यरत थीं। उन्होने यह भी बताया कि पूर्व में वह जनपद चित्रकूट एवं कौशाम्बी में जिलाधिकारी के पद पर तथा शासन में कई महत्पूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुकी हैं। नवागत मण्डलायुक्त श्रीमती अहलावत ने  मण्डल में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस को लागातार मोबिलाइज़्ड रहने का निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि उनके द्वारा सभी थानों का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रायः छोटी-छोटी समस्यायें ही आगे चलकर गंभीर स्थिति पैदा कर देती हैं, इसलिए जो समस्या संज्ञान में आये उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तत्काल किया जाय। उन्होने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते हुए मण्डल को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होने विकास एवं शांति व्यवस्था में आमजन के साथ साथ मीडिया प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा की। मण्डलायुक्त ने कहा कि उनके तथा अन्य उच्च अधिकारियों द्वारा तहसीलों, थानों आदि का निरीक्षण किया जायेगा। इस अवसर पर अपर आयुक्त पीके श्रीवास्तव व अनिल कुमार मिश्र, संयुक्त विकास आयुक्त हीराला सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment