लालगंज (आजमगढ़) : देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार डोमनपुर गांव में मंगलवार की रात पत्नी के साथ कच्चे मकान के बाहरी हिस्से में सो रहे युवक पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल के बगल में सोई पत्नी को इसकी भनक तक नहीं लगी। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर घायल को वाराणसी स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव लेकर लोग घर लौटे और बुधवार की सुबह करीब आठ बजे गोवर्धनपुर गांव के पास शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों द्वारा की जा रही मांग को पूरी करने का आश्वासन मिलने पर पूर्वाह्न करीब पौने दस बजे जाम समाप्त हुआ। घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के डोमनपुर चेवार गांव निवासी प्रेमबहादुर राम (25) पुत्र ओमप्रकाश जीविकोपार्जन हेतु गुजरात प्रांत में प्राइवेट नौकरी करता था। घर पर बीते 24 मई को आयोजित छोटी बहन की शादी में शामिल होने के लिए वह 16 मई को गुजरात से घर आया था। मंगलवार की रात प्रेम बहादुर और उसकी पत्नी अन्नू (23) कच्चे मकान के बाहरी हिस्से में सोए थे। देर रात किसी समय घर में घुसे अज्ञात बदमाश पत्नी के साथ सोए प्रेमबहादुर के सिर पर धारदार हथियार से घातक प्रहार कर दिए। रात करीब एक बजे अन्नू की नींद खुली और उसने पति को कराहते देखा तो लपक कर उठी। पति के सिर से हो रहे रक्तस्त्राव को देख अन्नू के शोर मचाने पर घर के सदस्य मौके पर पहुंचे। गांव के प्रधानपति कुंवर बहादुर सिंह की मदद से घायल को वाहन में लादकर आनन-फानन लालगंज सीएचसी लाया गया। चिकित्सक द्वारा युवक की हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिए जाने पर लोग उसे वाराणसी स्थित अस्पताल ले गए। जहां प्रेमबहादुर को मृत घोषित कर दिया गया। शव लेकर लौटे ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इसकी सूचना पाकर एसडीएम लालगंज अयोध्या प्रसाद, सीओ एसपी तोमर मय फोर्स मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग पर मृतक के परिजनों को सरकारी मदद एवं हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर किसी तरह जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में मृतक के पिता ओमप्रकाश की तहरीर पर देवगांव कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। क्षेत्र में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। पत्नी को घटना की खबर कैसे नहीं हुई, यह चर्चा का विषय बनी हुई है।
Blogger Comment
Facebook Comment