आज़मगढ़ 26 जुलाई 2016-- अपर जिलाधिकारी बी0के0 गुप्ता ने वज्रपात से बचाव के उपाय के सम्बन्ध में क्या करें क्या न करें के सम्बन्ध में बताया कि जब घर के भीतर हो तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें, तार वाले टेलीफोन का उपयोग न करें, खिडकियां, दरवाजे, बरामदे एवं छत से दूर रहें, ऐसी वस्तुएं जो बिजली की सुचालक है उनसे दूर रहें, धातु के बने पाइप, नल, फब्बारा, वाॅशवेशिन आदि के सम्पर्क से दूर रहें। और कहा कि उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होने बताया कि जब आप घर के बाहर हो तो उॅचे वृक्ष बिजली को आकर्शित करते है। कृपया उनके नीचे न खड़े रहें, ऊॅचे इमारतों वालों क्षेत्र में आश्रय न लें, समूह में न खड़े रहें, बल्कि अलग-अलग हो जायें, किसी मकान में आश्रय लेना बेहतर है, सफर के दौरान अपने वाहन में ही बने रहें, मजबूत छत वाले वाहन में रहें, खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें, बाहर रहने पर धातु से बनी वस्तुओं का उपयोग न करे, बाइक, बिजली या टेलीफोन का खम्भा, तार की बाड़, मशीन आदि से दूर रहें, तालाब और जलाशयां सेे दूर रहें, यदि आप पानी के भीतर है अथवा किसी नाव में है तो तुरन्त बाहर आ जायें, यदि आपके सिर के बाल खड़े हो जाय, त्वचा में झुनझुनी होन लगे तो फौरन नीचे झुककर कान बन्द कर लें क्योकि यह इस बात का सूचक है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है, जमीन पर न लेंटे और न ही हाथ टिकायें और कहा कि उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होने बताया कि आकाशीय बिजली का झटका लगने पर क्या करें। बिजली का झटका लगने पर जरूरत के अनुसार व्यक्ति को सी0पी0आर0 (कृत्रिम श्वास) लेनी चाहिए, तत्काल प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने की व्यवस्था करें।
Blogger Comment
Facebook Comment