आजमगढ़ । उ0प्र0 मि0कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की द्विवार्षिक प्रान्तीय कार्यकारिणी के गठन के पश्चात प्रथम त्रैमासिक बैठक जनपद बलिया में दिनांक 23.07.2016 को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष श्री सुशील कुमार त्रिपाठी व प्रान्तीय महांमत्री श्री श्रीनाथ धर दूवे कुशल नेेतृत्व में कलेक्टेªट संवर्ग मे अनियमितता के खिलाफ मांगो के पूर्ति हेतु अन्दोलन की रणनिति बनायी गयी, जिसमें सर्व श्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव सदस्य प्रान्तीय कार्यकारिणी, रमाकान्त सिंह जोनल अध्यक्ष प्रथम व प्रवीण कुमार राय मण्डलीय मंत्री भी उपस्थित थे। बैठक में 13 सुत्रीय मांग को लेकर आन्दोलन की रुपरेखा तैयार की गयी जो निम्न प्रकार हैः- 1-जनपद मुख्यालय स्तर पर कलेक्ट्रेट का नाम कार्यालय जिलाधिकारी के स्थान पर मिनी/जनपद सचिवालय रखा जाय। 2-कलेक्ट्रेट लिपिक संर्वग के कर्मचारियों को नायब तहसीलदार के 10 प्रतिशत पदों पर प्रोन्नति की जाय। 3-कलेक्ट्रेट कार्यालय के कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण एवं संसोधन सम्बन्धी शासनादेश दिनांक 31 मई 2013 एवं उ0प्र0 सरकारी विभाग, लिपिक संर्वग सेवा नियमावली 2014 द्वारा प्रख्यापित निति/पदोन्नति की प्रक्रिया में पोषक पद पर निर्धारित अवधि की सेवा पूर्ण करने की बाध्यता समाप्त कर विभागी नियमावली यथा-उ0प्र0 जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) लिपिक वर्ग सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2011 के अनुसार प्रोन्नति की व्यवस्था पूर्ववत लागू की जाय तथा पदोन्नति रिक्त होने की तिथि से अनुमन्य की जाय। 4-कलेक्ट्रेट मि0 सर्वग को विशेष/राजस्व सेवा घोषित कर कनिष्ठ सहायक का पद नाम परिर्वर्तित करते हुए कम्प्यूटर सहायक वेतन बैण्ड-2 एवं ग्रेड पे0 2800/-, वरिष्ठ सहायक वेतन बैण्ड-2 एवं ग्रेड पे0 4200/-, प्रधान सहायक वेतन बैण्ड-2 एवं ग्रेड पे0 4600/-,प्रशासनिक अधिकारी वेतन बैण्ड-3 एवं ग्रेड पे0 5400/-, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी वेतन बैण्ड-3 एवं ग्रेड पे0 6600/- एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वेतन बैण्ड-3 एवं ग्रेड पे0 7600/-किया जाय। 5-कलेक्ट्रेट मे लखा का कार्य सम्पादित करने वाले पटल सहायकों को लेखा संवर्ग का वेतनमान दिया जाय, (जैसा कि-पूर्व मे निर्गत शासनादेश द्वारा प्रख्यापित है)। 6-नवसृजित जनपदों एवं तहसीलों को उ0प्र0 जिला कार्यालय को (कलेक्ट्रेट) लिपिक वर्ग सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली-2011 द्वारा प्रख्यापित पदों का सृजन किया जाय। 7-प्रदेश के 21 नवसृजित जनपदों में ज्येष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं नवसृजित तहसीलों में प्रशासनिक अधिकारी का पद सृजित किया जाय। 8-भूलेख लिपिक (नामान्तरण लिपिक) को पूर्व की तरह कलेक्ट्रेट अधिष्ठान में वापस किया जाय। 9-संघ के कार्यालय हेतु दारुल सफा लखनऊं में कक्ष का आवंटन किया जाय। 10-प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यरत सीजनल सहायक वासिल वाकी नवीसांे को जनपदों में रिक्त पदो ंके सापेक्ष शत-प्रतिशत समायोजन कराया जाय तद्नुसार विभागीय नियमावली यथा-उ0प्र0 जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट लिपिक र्वग सेवा(द्वितीय संशेाधन) नियमावली 2011 द्वारा प्रख्यापित व्यवस्था के अनुसार कार्यवाही सम्पादित किया जाय। 11-समान कार्य का समान वेतन के सिद्वान्त के आधार पर कलेक्ट्रेट कर्मियों को भी सचिवालय के बराबर वेतन भत्ते दिये जायं। 12-उपार्जित अवकाश 300 दिन संचित करने की बाध्यता को समाप्त करते हुए पूर्व की भांति पूर्ण अवशेष उपार्जित अवकाश लेखा तैयार करने एवं तदोनुसार भुगतान किये जाने की व्यवस्था बनायी जाय। 13-नवीन सीजनल सहायक वासिल वाकी नवीस की तैनाती पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाय। आन्दोलन की रणनिति के तहत दिनांक 22 से 24 अगस्त 2016 तक प्रदेश के समस्त कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा काला फीता बांध कर विरोध प्रर्दशन करेंगे एवं 24 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रर्दशन कर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर उ0प्र0सरकार को अवगत करायेगंे, व पुनः 9 सितम्बर 2016 को पूरे प्रदेश में कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रट मुख्यालय पर धरना प्रर्दशन कर मा0 मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया जायेगा और मांग पूरी न होने की दशा में 21 सितम्बर 2016 को उ0प्र0 सरकार का विरोध करते हुए राजस्व परिषद लखनऊं का घेराव करेंगे एवं पुनः समिक्षा के पश्चात पूरे प्रदेश के कलेक्ट्रेट कार्यालय में ताला बन्दी कर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे ।
Blogger Comment
Facebook Comment