आज़मगढ़ 19 जुलाई 2016-- जिला विधिक सेवा प्रधिकरण दीवानी न्यायालय सचिव चन्द्र शेखर ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-दीवानी न्यायालय, आजमगढ़ में पैरा लीगल वालण्टियरों (विधिक स्वयं सेवकों) को नामित किया जाना है, जिसमें मानक के अनुरूप सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों के अध्यापक/प्रवक्ता, आॅगनवाड़ी कार्यकत्र्री, सरकारी/गैर सरकारी चिकित्सक, व अन्य सरकारी कर्मचारीगण, ग्रामीण क्षेत्रों कार्यरत् अधिकारी/कर्मचारी, स्नातक /स्नातकोत्तर -विधि छात्र व अन्य छात्र, (शिक्षा संकाय, सामाजिक विज्ञान, समाज शास्त्र) व कला संकाय, मनावाधिकार से सम्बन्धित कार्यकर्ता , केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में कार्यरत् कर्मचारीगण, राजनैतिक कार्यकर्ता व गैर राजनैतिक संगठन से सम्बन्धित व क्लबों से सम्बद्ध सदस्य-गण, सहकारी समितियों के सदस्यगण, ट्रेड यूनियन के सदस्यगण आदि से आवेदन-पत्र, नोटरी शपथ पत्र व फोटो सहित 26 जुलाई 2016 तक कार्यालय-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-दीवनी न्यायालय, आजमगढ़ में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
Blogger Comment
Facebook Comment