.

तहसील दिवस : शिकायतों के निस्तारण समय-सीमा के अन्दर और पारदर्शी होने चाहिए - जिलाधिकारी

आज़मगढ़ 19 जुलाई 2016 -- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तहसील बूढ़नपुर में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होने कहा कि एक ही समस्या पर बार-बार शिकायत कर्ताओं को चक्कर काटना पड़ता है जो बिल्कुल ही गलत है। उन्होेने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों के निस्तारण समय-सीमा के अन्दर होने चाहिए। जो भी निस्तारण हो वह पारदर्शी हो ताकि बार-बार शिकायत का मौका शिकायत कर्ताओं का न मिले। उन्होने कहा कि इसकी मानीटरिंग मेरे द्वारा भी की जायेगी। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होने कानूनगो और लेखपालों को हिदायत देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व: से सम्बन्धित आते है यदि सन्तोषजनक शिकायतों का निस्तारण लेखपाल और कानूनगों मिलकर नही करते है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बार एसोशिएसन के अध्यक्ष जगरनाथ पाण्डेय द्वारा बताया गया कि तहसील परिसर में दो इन्डिया मार्का हैण्ड पम्प खराब है एवं पानी की टंकी को ठीक कराना है। इस पर जिलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ता जल निगम का निर्देशित करते हुए कहा कि उसे तत्काल रिबोर कराकर ठीक कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय निर्माण निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील परिसर में जो पानी की टंकी स्थित है उसे जांच करते जो कमियां पाये उसे तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करें। बार एसोशिएसन अध्यक्ष द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि बूढ़नपुर चैराहे पर हमेशा जाम रहता है इस पर जिलाधिकारी ने बूढ़नपुर सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि बूढ़नपुर चैराहे पर जो अतिक्रमण है उसे तत्काल हटवाते हुए जाम की समस्या को ठीक कराना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस सगड़ी में  कुल 176 शिकायती आवेदन पत्रों को जिलाधिकारी ने बड़े ही सहजभाव से लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी को इस आशय से उपलब्घ कराये कि तत्काल शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें । तहसील दिवस में कुल 176 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें राजस्व के 74, पुलिस के 35, स्वास्थ्य 25, आपूर्ति 06, शिक्षा 02, तथा अन्य विभागों के 34 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 15 का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने सम्बन्धित एसओ को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराये कि मौके पर जाकर समस्या में रूचि लेकर उसका निस्तारण करें। उन्होने कहा कि जो भी कार्यवाही करें वह निष्पक्ष भाव से करें। इस अवसर पर एसपी अजय कुमार साहनी, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी, स्थानीय क्षेत्राधिकरी पुलिस अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह, तहसीलदार मधुसुदन आर्य, नायब तहसीलदार बिराग पाण्डेय, अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी संजय कुमार गोरे, अधि0 अभियन्ता जल निगम एसके सिंह यादव, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी राम कृष्ण वर्मा, जिला विकलांग अधिकारी राजेश नायक, जिला प्रोबेशन अधिकारी विपिन कुमार सोनकर, जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दुबे, जिला आपूर्ति अधिकारी जीएस शुक्ला, डीप्टी आरएमओ सुनील भारती, डीपीआरओ उमा शंकर पाण्डेय, सेवा योजन अधिकारी मनिराम यादव, बार एसोशिएसन के मंत्री अनिल सिंह, एडवोकेट उमा शंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश, अद्या यादव, प्रविण कुमार सिंह तथा जिला स्तरीय अधिकारी एवं कानूनगो, लेखपाल आदि उपस्थित थें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment