.

आग के कारण गृहस्थी के सामान जलकर खाक

आजमगढ़ : शहर के पहाड़पुर मुहल्ले में स्थित धोबी बस्ती में रविवार की देर रात विद्युत शार्टसर्किट के चलते एक मकान में लगी आग के कारण लाखों कीमत के गृहस्थी के सामान जलकर खाक हो गए। परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पहाड़पुर मुहल्ला निवासी राजेन्द्र प्रसाद कन्नौजिया का पुत्र धीरज रविवार को वाराणसी में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा दिलाने के लिए अपनी पत्नी के साथ वहां गया था। मकान के प्रथम तल पर स्थित उसके बंद पड़े कमरे में रात में विद्युत शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इसकी जानकारी परिजनों को तब हुई जब आग लगने वाले कमरे से उठ रहा धुआं रोशन के माध्यम से बगल के कमरे में सो रही राजेन्द्र की पुत्रियों की नींद खुली। कमरे में धुआं भर जाने के कारण सांस लेने में आ रही दिक्कत से लड़कियों की नींद खुली और उनके शोर मचाने पर भूतल पर सो रहे लोग भागकर उपर पहुंचे। धीरज के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर भयंकर आग की लपटें उठ रही थी। किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में कमरे में मौजूद बेड, बिस्तर, टीवी, पंखे, कपड़े, अटैची व अन्य फर्नीचर के सामान जलकर नष्ट हो गए। पीड़ित के अनुसार आग से लगभग डेढ़ लाख की क्षति हुई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment