
पुलिस कप्तान ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कार देने का एलान किया
पुलिस पर चलायी थी कई गोलियां
आजमगढ़। दर्जनो लूट, हत्या जैसे संगीन अपराधो में वांछित इनामी बदमाश सतीश यादव उर्फ बबलू आज पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। मुठभेड़ की यह घटना तड़के तरवा थाना क्षेत्र के रासेपुर गांव के पास हुयी । घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले आया गया जहां स्थिति गंभीर देख हायर सेन्टर वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया। सतीश उर्फ बबलू का पूर्वान्चल के आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी समेत कई जिलो में आतंक है।
आजमगढ़ पुलिस को आज उस समय एक बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस की घेरेबन्दी में आज पांच हजार का इनामी बदमाश सतीश यादव उर्फ बबलू पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ। जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। बदमाशों ने पुलिस पर भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ हलाकि कोई संयोगवश पुलिसकर्मी घायल नही हुआ। घायल हुए बदमाश के पास से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद किया। सतीश आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी समेत कई जिलो में लूट का पर्याय बन चुका है। ये गाजीपुर जिले का मूल निवासी है। पुलिस को इसकी काफी दिनो से तलाश थी और उस पर 5000 का इनाम घोषित था । पुलिस अधीक्षक ने इस कार्यवाई से अपराध पर अंकुश लगने का दावा किया है। एसपी सिटी विपिन ताडा ने बताया कि दो बदमाशों की सूचना पर पुलिस पहुंची जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे एक बदमाश भाग गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
मुठभेड़ का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
01.सतीश यादव उर्फ बब्लू यादव पुत्र राजनरायण यादव, निवासी- अकबरपुर, अहियाई, थाना- बहरियाबाद, जनपद-गाजीपुर।
मौके से फरार अभियुक्तः-
01. अब्दूल वहिद पुत्र अबू बकर, निवासी- स्वाड, थाना- बहरियाबाद, जनपद-गाजीपुर।
बरामदगीः-
01. एक अद्द पिस्टल 32 बोर
02. दो अद्द जिन्दा कारतूस 32 बोर
3. तीन अद्द खोखा कारतूस 32 बोर।
4. एक अद्द मोटरसाईकिल पल्सर ।
आपराधिक इतिहासः-
1. मु.अ.स. 96/16 धारा 392 भा.द.वि. थाना- बहरियाबाद, गाजीपुर।
2. मु.अ.स. 115/16 धारा 41/411/414/419/420/467/468/471/120बी थाना- बहरियाबाद, गाजीपुर।
3. मु.अ.स. 246/16 धारा 110जी थाना-बहरियाबाद, गाजीपुर।
4. मु.अ.स. 186/16 धारा 392/411 भा.द.वि. थाना-मरदह,गाजीपुर।
5. मु.अ.स. 319/16 धारा 392 भा.द.वि. थाना-सैदपुर,गाजीपुर।
6. मु.अ.स. 272/16 धारा 394/307/411 भा.द.वि. थाना-नन्दगंज,गाजीपुर।
7. मु.अ.स. 135/16 धारा 392 भा.द.वि. थाना-नन्दगंज,गाजीपुर।
8. मु.अ.स. 26/16 धारा 392 भा.द.वि. थाना-तरवाॅ,आजमगढ़।
9. मु.अ.स. 107/16 धारा 307 भा.द.वि. थाना-तरवाॅ,आजमगढ़।
10. मु.अ.स. 108/16 धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट थाना-तरवाॅ,आजमगढ़।
11. मु.अ.स. 23/15 धारा 379/411/420/467/471 भा.द.वि थाना-सादात, गाजीपुर।
12. मु.अ.स. 46/16 धारा 392/411 भा.द.वि थाना-भुडकुड़ा, गाजीपुर।
(जनपद-आजमगढ़ से रूपया 5 हजार का पुरस्कार घोषित)
घटना का अनावरण करने वाली टीमः-
01. थानाध्यक्ष तरवाॅ श्री राजेश कुमार सिंह
02.थानाध्यक्ष मेंहनगर श्री कुुद शेखर सिंह
03.प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 राजेश उपाध्याय।
04. आरक्षी वीरेन्द्र कुमार थाना- तरवाॅ .
05. आरक्षी प्रदीप सिंह थाना- तरवाॅ
06. आरक्षी रमेंश यादव, थाना- मेंहनगर
07.आरक्षी शिवसहाय, थाना- मेंहनगर
08. आरक्षी सुधीर यादव, थाना- तरवाॅ
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अजय कुमार साहनी नें मुठभेंड में शामिल पुलिसकर्मियों के साहस की प्रंशसा करते हुए नकद पुुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

Blogger Comment
Facebook Comment