.

.

.

.
.

बैंक हड़ताल :बैंक कर्मियों ने निकाला जुलूस, की सभा , कारोबार रहा ठप



आजमगढ़। यूनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के आवाहन पर शुक्रवार को जनपद  के अधिकांश बैंक शाखाओं के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंक में ताले लटके मिले और कारोबार ठप रहा। हड़ताली बैंक कर्मी यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय सिविल लाइन पर इकट्ठा हुए वहाँ से मोटर सायकिल जुलूस निकाला जो स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की रैदोपुर शाखा से होते हुए एचडीएचसी बैंक शाखा तक गया। अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए एसबीआई की रैदोपुर स्थित मुख्य शाखा तक आये और वहाँ सभा  की। फोरम के संयोजक मो. आरिफ ने बताया कि इस एक दिवसीय हड़ताल में राष्ट्रीयकृत, निजी, विदेशी, ग्रामीण एवं सहकारी बैंकों के लगभग  10 हजार बैंक कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहे । उन्होंने 4 सूत्रीय मांगों की चर्चा करते हुए कहा कि बैंकों के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ करते हुए सरकार उनका मर्जर करने की कोशिश कर रही है जो ठीक नहीं है। सरकार को ऋण वसूली के कड़े कानून बनाकर एनपीए पर अंकुश लगाना चाहिए। जानबूझ कर ऋणों की अदायगी न करने वालों के खिलाफ फौजदारी के मुकदमें चलाए जाय। हड़ताल व जुलूस में आल इण्डिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के मो. आरिफ, विष्णु गुप्ता, अशोक पाण्डेय, डीएसप्रसाद, गिरीश कुमार, राजकुमार, रामजीत, सदरे आलम, गिरीशचन्द्र, आल इण्डिया बैंक आफिसर कान्फेडरेशन के राजेश यादव, प्रेमरंजन कुमार, विकास कुमार, वैश्वानर पाठक, अरूण कुमार सत्य प्रकाश, आनन्द, बृजेश केसरवानी, बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन आॅफ इण्डिया के जितेन्द्र कुमार अब्दुल रऊफ, देवेन्द्र जायसवाल आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment