.

आधी रात तड़तड़ाई गोलियां ,पुलिस मुठभेड़ में 02 इनामी बदमाश समेत पुलिसकर्मी भी घायल

आजमगढ़ : अपराध और अपराधियों पर नियन्त्रण करने और लाॅ एंड आर्डर स्थापित करने में जुटे आजमगढ़ के तेज़ तर्रार एसपी अजय कुमार साहनी की पुलिस टीम की कुख्यात अपराधियों के साथ आधी रात को जबरदस्त मुठभेठ हुई । मुठभेठ में जहां पुलिस का एक जवान घायल हुआ वही पांच-पांच हजार के इनामी दो शातिर अपराधियों को गोली लगी और कुल तीन बदमाशो को पुलिस ने गिरफतार कर लिया।
आजमगढ जिले के निजामाबाद थाने के रानीपुर गांव के पास मुखबिर की सूचना पर बदमाशो की घेराबन्दी में जुटी पुलिस के उपर जब बदमाशो ने फायरिंग की तो पुलिस ने भी जबावी फायरिंग की दोनो पक्षो की फायरिंग में जहां पुलिस का एक जवान घायल हुआ वही दो शातिर बदमाश भी घायल हुए। इस घटना में पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। पुलिस ने कुल  तीन बदमाश सलमान, आफताब और अरकम को गिरफतार किया। तीनो बदमाशो पर पांच-पांच हजार के ईनामी घोषित थे। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की। घायल सभी बदमाशो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाशो में से एक ने खुदादादपुर दंगे में सीओ सीटी केके सरोज को गोली मारा था जबकि दूसरा तीन दिन पहले एक सिपाही को गोली मारकर फरार हो गया था। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment