.

बाबा साहब ने दिलाया अधिकार माेदी प्रधानमंत्री व अखिलेश बने मुख्यमंत्री

राैनापार के कादीपुर में बसपा का प्रशिक्षण कैंप सम्पन्न 
जीयनपुर : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर नें गरीब, कुचले, असहाय जनता काे उनका हक दिलाने का कार्य किया आज उसी का नतीजा है की माेदी प्रधानमंत्री व अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने हुए है। आैर माेदी , अखिलेश ने जनता काे झुठा वादा कर अपनी सरकार बनाई दाेनाें धाेखेबाज है। उक्त बाते सगड़ी बिधान सभा क्षेत्र के कादीपुर स्थित एक विद्यालय पर आयाेजित बसपा के प्रशिक्षण कैंप काे संबाेधित करते हुए मुख्य अतिथि जाेन काेआडिनेटर शमसुद्दीन ने शनिवार काे काे कही। केन्द्र की सरकार पर निशाना साधते हुए शमसुद्दीन ने कहा कि माेदी ने लाेकसभा के चुनाव में युवाओं काे राेजगार देने , चुनाव में पिता-पुत्र की सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कही थी। माेदी ने ना बाप बेटे की सरकार गिराई ना ही लाेगाें के खाते में पन्द्रह लाख रूपया जमा कराए। जनता काे धाेखा देकर अपनी सरकार बना लिया। आैर प्रधानमंत्री बन गए। यही नही जन धन याेजना के नाम पर खाता खाेलने के नाम पर पन्द्रह कराेड़ लाेगाें ने अपना खाता खुलवाया। जिसमें सरकार के खाते में गरीबों का सैतिंस हजार कराेड़ सरकार के खाते में चला गया।  प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा अखिलेश सरकार ने नाैजवानाें काे लैपटॉप के नाम पर धाेखा दिया। चुनाव में किसानों, मुसलमानों से किया वादा पूरा नहीं किया। कहा कि जनता जहां परेशान है। वही प्रदेश सरकार सैफई महाेत्सव के नाम कराेड़ाे रूपये जनता का बर्बाद कर रही है। इन सब का बदला जनता चुनाव में लेगी। इस दाैरान जिलाध्यक्ष चेतई राम, रामपाल ठाकुर, रामवृक्ष गाैतम, अनिल सिंह, संजय सिंह, सलीम, देवेन्द्र, रामप्यारे, पारस, गोलू सिंह, हरिनाथ, जयप्रकाश सिंह, जेएल मिश्र, एवं समस्त सेक्शन अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे। संताेष सिंह टीपू ने आगत जनादेश के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment