.

ट्रामा सेन्टर का बुरा हाल मरीजों का नही हो रहा उपचार


आजमगढ़: जिला चिकित्सालय में बना ट्रामा सेन्टर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस ट्रामा सेन्टर में भर्ती मरीज चिकित्सको की राह देख रहे है लेकिन कोई भी चिकित्सक इनको देखने के लिए नहीं आ रहा है और यह दर्द से कराह रहे है।
बता दे कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ जिले के जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेन्टर बनाया गया है जिसमें गम्भीर रूप से घायल मरीजों का तुरन्त और अच्छा उपचार किया जा सके लेकिन इस ट्रामा सेन्टर का हाल ही इतना बेहाल है कि मरीज तो जाते है लेकिन चिकित्सक इस ट्रामा सेन्टर में नही जाते। ताजा मामला देवगांव कोतवाली के अन्नतपुर गांव
का है जहां के निवासी सोहन (60) शराब के नशे में शनिवार की शाम अपने घर पहुंचा जहां उसका अपने पुत्र गुलाब से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद गुलाब ने अपने पिता को दोनों हाथ व दाया पैर तोड़ दिया। घायल सोहन को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेन्टर में रेफर कर दिया। बताया जाता है कि रविवार की दोपहर तक कोई भी चिकित्सक इसको देखने नहीं पहुंचा। मीडिया के पहुंचने के बाद दोपहर बाद पहुंचे चिकित्सकों ने इसका हाल जाना। दूसरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अहोपट्टी गांव का है जहां आटो रिक्शा व जीप की टक्कर हो जाने से जीयनपुर कस्बा निवासी अवधेश (12) पुत्र लालमन गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसको भी उपचार के लिए ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया जहां उसके साथ भी ऐसा ही कुछ हाल हुआ। अब बड़ा सवाल यह है कि सरकार करोड़ो रूपये स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च कर आमजन की अच्छी और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करती है लेकिन सरकारी महकमा सरकार की इन सब मनसूबों पर पानी फेर देता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment