.

.

.

.
.

पीस कमेटी : त्यौहार को अमन चैन से मनाये - जिलाधिकारी

आज़मगढ़ : जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में थाना कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान बताया कि यह त्यौहार प्रेम का होता हैं। हम प्रेम बाटते रहे और लेते रहे तो किसी प्रकार की कोई परेशानी नही आयेगी। हमें छोटी-छोटी बातों को आपस मे मिलजुल कर समझ लेना चाहिए। ताकि छोटी बातों से कोई बड़ी परेशानी न खड़ी हो जाय। उन्होने कहा कि त्यौहार के अवसर पर ईदगाह, शहर के गली तथा नुकक्ड़ की साफ-सफाई रहेगी तथा त्यौहार के दिन बिजली एवं पानी की व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी ने प्रबुद्ध नागरिको एवं उपस्थित लोगों से कहा कि हम यहा से शान्ति की मसाल लेकर अपने-अपने क्षेत्र, घर, एरिया में जाय तथा वहा पर अपनेे त्यौहार को अमन चैन से मनाये तथा बुरे लोगो को अपने उपर हावी  न होने दें। उन्होने कहा कि 15 से 25 वर्ष के नवयुवक जो है उनमें उर्जा बहुत अधिक होती और कोई काम करने के लिए आतुर होते है। कुछ लोगों के द्वारा इन्हे गलत रास्ते पर छोड़ दिया जाता है। यहा बैठे सम्भ्रान्त नागरिकों से अपील किया कि आप इन नवयुवकों को अच्छाई के बारे में बताये और उनका सही मार्ग दर्शन करें ताकि यह नवयुवक देश के हित में काम करें जिससें अमन-शान्ति कायम रहें।
एसपी अजय कुमार साहनी ने कहा कि माहौल न तो कोई खराब है न गर्मी है सबसे बड़ी बात है कि लोगों में धैर्य की कमी है। उन्होने बताया कि लोग आपस में छोटी-छोटी बातों पर लड़ने झगड़ने लगते है जिससे बड़ी परेशानियों का भी समाना करना पड़ता है। हमकों छोटी-छोटी बातों का हल आपस में मिलजुल कर निकाल लेना चाहिए। उन्होनेे कहा कि आप लोग अपना दायित्व निर्वहन करें। और समाज में जो 1 या 2 प्रतिशत बूरे लोग है उन्हे हम पर छोड़ दे हम उन्हो ठीक कर लें। उन्होने बताया कि हमलोग करीब 800 लोगों का चिन्हीकरण कर लिया और उनके खिलाफ जांच की कार्यवाही चल रही है और उनके नाते-रिस्तेदारों से भी सम्पर्क किया जा रहा है और उनके मोबाइल नम्बर को सर्विलांस पर डाला गया है। और उन्होने बताया कि जनपद में जो फ्लैग मार्च चल रहा उससे डरने की आवश्यकता नही है यह फ्लैग  मार्च आपकी सुरक्षा के लिए है आप इससे डरे नही आप स्वतन्त्र होकर कही भी आ-जा सकते है। आप लोग पुरा निर्भीक होकर इस त्यौहार को आपसी भाई-चारे के साथ मनाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसीपी ग्रामीण, उप जिलाधिकारी सदर अमृतलाल बिन्द, सीओ सीटी केके सरोज, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ईशा खाॅ, तथा सभी थाना प्रभारी, सम्भ्रान्त नागरिक जन, व्यापारी वर्ग  आदि लोग उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment