.

जलाशय व जलप्रबन्धन की मृतक संघ ने की मांग

आजमगढ़। मृतक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल बिहारी मृतक ने सोमवार को सठियांव क्षेत्र के अमिलो, रसूलपुर, नेवादा, सरैया, हिन्द तड़िया आदि गांवो के पोखरी - पोखरों की साफ सफाई करा वृक्षारोपण आदि के माध्यम से जलाशय जल प्रबन्धन व पर्यावरण संरक्षण की जिला प्रशासन से मांग की है। उन्होनें बताया कि मानव - दानवता पर उतर आया है अपने स्वार्थ के कारण हो वृक्षों की कटाई एवं भूजल का दोहन करते हुए प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहा है । जल संचयन के लिए निर्मित पोखरा पोखरी बावली तालाब आदि जलाशयों पर अवैध कब्जा कर उनके अस्तित्व को समाप्त कर रहा है। भूजल स्तर निरन्तर गिरता जा रहा है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो मनुष्य सहित जीव - जन्तु, पशु- पक्षि बॅूद - बूॅद पानी के लिए तरसेंगे उन्होनें कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जल संरक्षण व प्रबन्धन हेतु आदेश के बावजूद भी प्रशासन द्वारा जल प्रबन्धन नही किया जा रहा है । 50 हजार की आवादी वाले गांव अमिलों के दर्जनों पोखरे पोखरी बारहों महिने पानी से भरे रहते थे परन्तु भयंकर अतिक्रमण, साफ सफाई के आभाव में वे मृत हो चुके है। गन्दे इतने की बदवू निकलने लगी है। किसी भी समय पूरा गांव बीमारियों का शिकार हो सकता है। उन्होनें, पर्यावरण की सुरक्षा, एवं जल प्रबन्धन हेतु इन जलाशयों को अतिक्रमण मुक्त करवा कर इनकी साफ सफाई के साथ इनके किनारों पर वृक्षारोपण पर गांव को हरा भरा स्वच्छ बनाने की जिला प्रशासन से मांग की ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment