आजमगढ़। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी चेतनारायण सिंह ने मंगलवार को आजमगढ़ के संयुक्त निदेशक रामचेत से मुलाकात की और मण्डल के तीनों जनपदों के सेवानिवृत्त शिक्षकों पेंशन, जीपीएफ एवं अवशेष मूल्यांकन पारिश्रमिक भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ एवं मऊ जनपदों के समस्त सेव निवृत्त माध्यमिक शिक्षकों शिक्षक कर्मचारियों का जीपीएफ एवं पेंशन भुगतान किया जा चुका है। बलिया के 3 पेंशन एवं 19 जीपीएफ के प्रकरणों का निस्तारण नहीं हुआ है। जिसे शीघ्र निस्तारित किये जाने का शिक्षा निदेशक ने आश्वासन दिया है। श्री सिंह ने कहा कि अवशेष एवं मूल्यांकन पारिश्रमिक के लिए आवश्यक खर्च का विवरण मिलते ही बजट उपलब्ध करा दिया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने जिला विद्यालय निरीक्षक से भी मुलाकात कर जनपद के शिक्षकों की समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश मंत्री नरेन्द्र सिंह , केपी सिंह, विनय कुमार सिंह, राजेश कुमार, विनोद कुमार सिंह, रामाश्रय सिंह आदि शिक्षक नेता उपस्थित रहे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment