आज़मगढ़ 14 जून 2016 -- प्रदेश के राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग तथा जनपद के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में वर्ष 2016-17 की प्रस्तावित जिला विकास योजना के अनुमोदनार्थ जिला योजना की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वर्ष 2016-17 शासन द्वारा राज्य के संसाधन से रू0 58677.00 लाख रूपये का परिव्यय उपलब्ध कराया गया जो वर्ष 2015-16 के परिव्यय रू0 58547.00 लाख से रू0 130.00 लाख (0.22 प्रतिशत) अधिक है। वर्ष 2016-17 में केन्द्रांश एवं राज्यांश दोनों को सम्मिलित करके परिव्यय निर्धारण किया गया है। वर्ष 2016-17 में हेतु रू0 58,677.00 लाख रू0 विकास कार्यो के लिए जिला योजना की बैठक में सदन द्वारा ध्वनि मत से अनुमोदित परिव्यय स्वीकृत किया गया। इसी के अन्तर्गत विभागों की कार्य योजनाएं बनायी गई है। विभागवार वर्ष 2016-17 हेतु जो धनराशि अनुमोदित की गई है। उनमें मुख्य रूप से लघु एवं सीमान्त कृषकों सहायता में रू0 560 लाख, पशुपालन हेतु 202.33 लाख, दुग्ध विकास 203.65 लाख, वन विभाग हेतु 247.52 लाख, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम हेतु 621.61 लाख, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी कार्यक्रम हेतु 11350.00 लाख, पंचायती राज के लिए रू0 1765.50 लाख, सड़क एवं पुल के लिए 11096.12 लाख, पर्यटन हेतु 220.00 लाख, प्राथमिक शिक्षा हेतु 3819.500 लाख, माध्यमिक शिक्षा हेतु 751.31 लाख, ऐलोपैथिक हेतु 2934.12 लाख, परिवार कल्याण हेतु रू0 235.60 लाख, नगरीय पेयजल सम्पूर्ति हेतु 2154.34 लाख, ग्रामीण पेयजल सम्पूर्ति हेतु रू0 3294.16, ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम हेतु रू0 8683.06 लाख, लोहिया आवस हेतु रू0 3652.00 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण हेतु रू0 398.95 लाख, पिछड़ी जाति कल्याण हेतु रू0 467.37 लाख, समाज कल्याण (सामान्य जाति) हेतु रू0 244.28 लाख, शिल्पकार प्रशिक्षण हेतु रू0 227.00 लाख, समाज कल्याण विभाग वृद्धावस्था पेंशन पारिवारिक लाभ योजना, समाजवादी पेंशन हेतु रू0 4426.52 लाख, विकलांग कल्याण योजना के अन्तर्गत नेत्रहीन, बहिर तथा शारिरिक व मानसिक रूप से अक्षम विकलांगों को रखरखाव हेतु अनुदान के रूप में रू0 140.40 लाख तथा भूमि विकास एवं जल संसाधन के अन्तर्गत आई0डब्लू0एम0 योजना हेतु रू0 168.50 लाख, की प्रस्तावित परिव्यय की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
जनपद के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला योजना की बैठक मंे जनपद के विकास हेतु जो धनराशि स्वीकृति की गई है उससे भी अधिक बजट माननीय मुख्यमंत्री जी और नेता जी देगें। उन्होने कहा कि आजमगढ़ जिले से नेता जी का पहले से ही स्नेह रहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनपद में जो विकास 40 वर्षो से नही हुआ वह विकास मात्र 4 वर्षो मे हुआ है। हम लोगो को नेता जी के नियत के अनुसार कार्य करना चाहिए। जिले के विकास में किसी भी प्रकार की बाधा नही आने पायेगी। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधि केवल आइना दिखाने का कार्य करता है, बेहतर से बेहतर विकास कार्य कैसे और कहां हो सकता है। जन प्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कार्य कराये कमियां नही आयेगी। उन्होने कहा कि जनपद के विकास में जिलाधिकारी द्वारा जो प्रसताव भेजा जायेगा वह स्वीकृत कराकर पूरा कराया जायेगा। मा0 मंत्री जी ने कहा कि लोहियाग्रामों में या जो भी विकास कार्य होते है। उस एरिया के जन प्रतिनिधि से भी समन्वय बनाकर कार्य कराये तथा उसकी सूची भी जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें। वन विभाग की समीक्षा में प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि वन मंत्री का जनपद है। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जायेगा। जनपद में 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने कहा कि जनपद में रिकार्ड तोड़ पौधे लगाये जाय इसके साथ ही साथ उनके संरक्षण के पुख्ता इन्तजाम भी किया जाय। बैठक में प्रदेश के वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि जिला योजना की बैठक जिले के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। इस बैठक में जिले के विकास कार्यो पर विस्तार से चर्चा होती है। हर मुद्दे पर चर्चा की गई। अधिकारीगण अपने-अपने विभाग क कमियों को दूर करते हुए कार्य कराये तथा विकास कार्यो की सूची भी जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये। यह जनपद नेता जी का क्षेत्र है जितना विकास कार्य हुए है किसी भी सरकार में इतना कार्य नही हुआ है। उन्होने प्रभारी मंत्री जी से अनुरोध किया कि जनपद के विकास के लिए जो पैसा जिला योजना में स्वीकृत किया गया है। इससे भी ज्यादा पैसा इस जनपद को मिलना चाहिए। वन मंत्री जी ने प्रभारी मंत्री जी का स्वागत करते हुए अधिकारियों से कहा कि जनपद की तरक्की के लिए एक जुट होकर कार्य करें। बैठक मे जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि मा0 सदस्यों ने विकास कार्यो को विस्तार से देखा और सुझाव दिया। उस पर अमल करके कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जज्बे के साथ बैठक हुई। हमारा मुख्य ध्येय है कि योजनाओं से गरीब, मजदूर और पात्र व्यक्तियों को फायदा और लाभ मिले। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आत्मावलोकन करते हुए कमियों को दूर करें। उन्होने कहा कि कार्य दिखना चाहिए तथा आपस में एक दूसरे से संवाद भी होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय गम्भीरवन में बनाने के लिए 80 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी गयी है। इसके लिए बजट भी प्राप्त हो गया है। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराये जायेगें। यह जनपद के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा ने सभी आये हुए आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा, बाल पुष्टाहार एवं ऊर्जा राज्य मंत्री वसीम अहमद, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मीरा यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हवलदार यादव, विधायकगण अतरौलिया डा0 संग्राम यादव, फूलपुर श्याम बहादुर यादव, निजामाबाद आलमबदी आजमी, लालगंज बेचई सरोज, सगड़ी अभय नरायण पटेल, जिला योजना समिति के सदस्य चन्द्रजीत यादव, हरि प्रसाद दूबे, ज्ञानती मौर्य, लालमन राजभर, ललित कुमार, राजाराम सोनकर, दुर्बली, चन्दा यादव, राममूर्ति यादव, एसपी सिटी विपिन ताड़ा, परियोजना निदेशक डीआरडीए एसके पान्डेय, जिला विकास अधिकारी रंजीत सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 अर्चना सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रजीत सिंह यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, अधि0 अभियन्ता जल निगम एसके यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 वीके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह, अधि0 अभियन्ता पीडब्लूडी संजय कुमार गोरे, अमिनेष कुमार, मिथिलेश कुमार, जिला विकलांग अधिकारी राजेश नायक, अधि0 अभियन्ता आर0ई0एस0 हरेन्द्र सिंह, अधि0 अभियन्ता नलकूप डीके सिंह, उपायुक्त मनरेगा पीके सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी उमा शंकर पाण्डेय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत वीके सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment