.

.

.

.
.

मेंहनगर में बसपा ने किया कैडर कैम्प का आयोजन


कार्यकर्ताओं को सिखाये गये श्रेष्ठ परफामेंस के गुर
आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी का मेंहनगर विधान सभा  क्षेत्र के मेंहनगर कस्बे में मंगलवार को प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विद्या चौधरी की अध्यक्षता में विसा कैडर शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जोनल कोआर्डिनेटर धनश्याम खरवार ने कार्यकर्ताओं को श्रेष्ठ परफार्मेंस के गुर सिखाये। उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधान सभा  चुनाव 2017 के लिए प्राण-प्रण से तैयार रहने को कहा। अपने सम्बोधन में श्री खरवार ने केन्द्र सरकार की आलोचना करने हुए कहा कि मोदी अपने चुनावी वायदे पूरा करने में असफल रहे। गरीबों का धन पूजीपतियों को कारोबार बढ़ाने के लिए खर्च कर रहे हैं। जबकि गरीब आज भी बदहाल है। उन्होंने गरीबों के साथ धोखा करने का भी आरोप लगाया। मेंहनगर विसा प्रत्याशी पूर्व विधायक विद्याचौधरी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में भाजपा  की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार में बढ़ती मंहगाई से गरीब आदमी परेशान है। उन्होंने प्रदेश की सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है। प्रदेश की जनता आये दिन हो रहते अपराधों, गुण्डागर्दी अत्याचार से त्रस्त है। उन्होंने बसपा की माया सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि बसपा सरकार में अपराधी यातो प्रदेश छोड़कर भाग गये थे या जेल में कैद थे। सरकारी नौकरियों की भरमार  थी। लोगों की सुकून की जिन्दगी थी। मेंहनगर में जो विकास हुआ है। वह उनके कार्यकाल में ही हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते कहा कि जहाँ कार्यकर्ताओं का पसीना बहेगा वहाँ वह अपना खून बहाने को तैयार रहेंगी । कैडर शिविर में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष चेतई राम सहित मण्डल को आर्डिनेटर अवधेश शर्मा एडवोकेट, रामपाल ठाकुर, विनोद श्रीवास्वत , संग्राम सिंह, बेचन यादव, रामजन्म मौर्य, जमाल अतहर, अरूण पाण्डेय, विजय शंकर राय, रमेश राजभर , प्रमोद श्रीवास्तव, सूर्यनाथ दाढ़ी, आलोक सिंह चन्दन आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment