.

कोटेदार की अनियमितता व पात्र की सूची में नाम न होने पर किया प्रर्दशन

लाटघाट/सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील में राशन व राशन कार्ड हेतु जनता परेशान आये दिन हो रही है तहसील पर प्रदर्शन गाँव के लोग व प्रधान अपने गाँव की पुरुष व महिलाओ के साथ मंगलवार को तहसील पर कोटेदार व राशन कार्ड व पात्र गृहस्थी में नाम न होने पर बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारक तहसील धरना प्रदर्शन किया। जिला पूर्ति वि•ााग द्वारा स्पष्ट दिशा निर्देश होने पर भी अब तक सत्यापन कार्य कर सुव्यवस्थित सूची नही बनाई जा सकी जनता को अपनी सम्स्या का समाधान नहीं दिख रहा है। आज इसी क्रम में हरैया ब्लॉक के देवाराखसराजा गांव के लोगों ने कोटेदार हरिनाथ यादव पुत्र झिनकु यादव पर गम्भीर आरोप लगाये कोटे को निरस्त करने की मांग की ।
तहसील के अजमतगढ ब्लॉक के ग्राम इसरहा के लोग ग्राम प्रधान सुनीता के नेतृत्व में पात्र गृहस्थी में उन लोगो का जिनका नाम पूर्व में बीपीएल व अंत्योदय सूची में था । उनका नाम न होने पर नाम बढ़ाने व राशन वितरण हेतु आपत्ति दाखिल की । इसी क्रम में अजमतगढ ब्लॉक के अमुअरि नंरायनपुर ग्राम सभा के लोगो ने पूर्व में बीपीएल सूची व नेट पर नाम होने के बावजूद पात्र गृहस्थी से नाम गायब होने पर प्रधान लेखपाल कोटेदार व सिक्रेटरी पर मिल कर नाम हटाने का आरोप लगाया । उपजिलाधिकारी सीपी सरोज द्वारा इन सममस्यो के निराकरण हेतु सत्यापन कराकर उचित कार्यवाही हेतु विभागीय अधिकारी को प्रेषित किया गया । इसमें ग्राम प्रधान देवरखसराजा पल्टन यादव, राजेन्द्र यादव, सुबाष यादव , रामकृपाल यादव , रामवती देवी , ग्राम प्रधान इसरहा सुनीता देवी रमेश निषाद , राजू यादव , सुदामि देवी , शुशीला , श्यामलाल अमुआरिनरायनपुर की आशा देवी , दुलारी देवी , इंदु देवी , पूनम , चंपा आदि सैकड़ो ग्रामीणा मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment