.

बिजली विभाग की लापरवाही से कई गांवो में फैला अधेंरा,लोगो में आक्रोश

लाटघाट/आजमगढ़। सगड़ी तहसील के अजमतगढ ब्लॉक व हरैया ब्लॉक के कई गाँव के लोग बिजली विभाग की उदासीनता से अँधेरे व उमस भरी गर्मी में जीवन जीने को मजबूर है। आज जब बिजली ने लोगो के जीवन में अलग स्थान बना लिया है बिना रोशनी के व उमस भरी गर्मी से राहत के लिए ग्रामीण लोग बिजली पर आश्रित है । ऐसे समय बिजली के न होने से क्षेत्र के लोगो में उनके प्रति गुस्सा पनप रहा है। रविवार को आये चक्रवाती तूफान से लाटघाट मौकुतुबपुर, जीयनपुर, मिजार्पुर आदि उपकेंद्रों पर आंशिक रूप से विद्दुत आपूर्ति ठप हो गयी है जिससे 150 गाँव के लोग अँधेरे में रात गुजारने को विवश है। अजमतगढ मसोना, नरैना , मेघई लाटघाट तरौका मुहमदपुर, चौको ,कोड़रा सतना घाघरा आसपुर, महदेवा, जमसर नृईपुर आदि गांवो की बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली एसडीओ कुबेर लाल ने बताया की नुकसान काफी हुआ है आपूर्ति बहाल होने में कुछ समय लगेगा । हम क्षेत्र की बिजली सुधार के लिए लगातार कर्मचारी लगे हुए। जल्द ही आपूर्ति बहाल की जायेगी। इस उमस वाली गर्मी में लोंगो को जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीँ की गयी तो बृहद आंन्दोलन के बाध्य होगें। जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment