आजमगढ़ : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित बैठक में शनिवार को जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला ने लापरवाही बरतने वाले तीन क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षकों को जहां प्रतिकूल प्रविष्टि दी वहीं कार्रवाई के लिए शासन को लिखने की बात भी कही। डीएसओ की इस कार्रवाई से क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षकों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है। जिला पूर्ति अधिकारी ने शनिवार को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कक्ष में जनपद के समस्त पूर्ति निरीक्षकों एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत चयनित अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थियों के आधार सीडिंग , फोटो आदि वांछित संशोधनों, खाद्यान्न व चीनी वितरण एवं प्रवर्तन कार्यों आदि की समीक्षा की। नोडल अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपने नैतिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं शिथिलता किए जाने के डदृस्टिगत उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने की संस्तुति की गई। इसके अलावा दो अन्य पूर्ति निरीक्षकों को भी प्रतिकूल प्रविष्ट दी गई। जिला पूर्ति अधिकारी ने अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थियों के आधार सीडिंग की अत्यन्त धीमी प्रगति गहरा असंतोष व्यक्त किया और चेतावनी दी कि उनके द्वारा 27 जून तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के एफपीएस आटोमेशन योजनांतर्गत जनपद में चयनित 05 नगर पंचायतों क्रमश: लालगंज, अतरौलिया, अजमतगढ़, सरायमीर एवं फूलपुर के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थियों के आधार सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण नहीं किया गया तो खैर नहीं है। 30 जून तक जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थियों के आधार सी¨डग का कार्य युद्धस्तर पर कराते हुए शत प्रतिशत पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। यदि 30 जून तक आधार सी¨डग का कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षकों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी जाएगी। डीएसओ ने कहा कि जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार खाद्यान्न व चीनी वितरण में प्राप्त हो रही शिकायतों के देखते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी व समस्त पूर्ति निरीक्षकों को प्रवर्तन कार्य में तेजी लाया जाए। उनके द्वारा अपने क्षेत्र के एक तिहाई (1/3) उचित दर दुकानों का प्रतिमाह निरीक्षण करना सुनिश्चित किया जाएगा। जांच आख्या की एक प्रति जिला पूर्ति कार्यालय में भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment