आजमगढ़। विश्व रक्तदान दिवस के आयोजन के क्रम में बुधवार को भी निज़ामबाद तहसील क्षेत्र के नेवादा गांव में संत निरंकारी भवन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन में 82 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन अपर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र व ब्लड बैंक प्रभारी डा. विनय कुमार सिंह यादव द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप् से किया गया। इस दौरान आयोजित जागरूकता गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त श्री मिश्र ने कहा कि हम आधुनिक होते गये और भौतिकता की तरफ दौड़ लगाते गये लेकिन भारतीय समाज जिसका मूल दर्पण आध्यामिक है को पीछे छोड़ते गये। इसके कारण आज हमारा जीवन अशांत व खाली हो गया है। हम परिवार के साथ रहकर भी एकाकी महसूस करते हैं। क्योंकि परमार्थ सेवा और समाज के प्रति अपने मौलिक-नैतिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन आज यहां आकर ऐसा लगता है कि शायद हमारा सोचना यथार्थ नहीं है। जिस उत्साह के साथ सुदूर ग्रामिण अंचल में इस शिविर में लोग रक्तदान कर रहे हैं, वह यह बताने के लिए काफी है कि हमारी भारतीयता जिंदा है। डा. विनय ने कहा कि रक्तकोष में रक्त का एक-एक कतरा मानव जीवन के उपयोग के लिए है। यदि इसी तरह शिविर लगते रहे तो यह रक्तकोष उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा रक्तकोष बन जायेगा जो अन्य के लिए नजिर साबित होगा। इस मौके पर श्रीराम प्रसाद मिश्र, जयप्रकाश चैधरी, राजाराम यादव, आरडी यादव, राकेश, मनोज, आरएन गिरी, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment