आजमगढ़: दहेज़ के लिए विवाहिता को जला कर मार डालने का लोमहर्षक मामला सामने आया है । आनन फानन में उसके अंतिम संस्कार की कोशिश हो रही थी की मृतका के पिता के पहुंच जाने पर अधजली लाश छोड़ ससुराल वाले फरार हो लिए । वृद्ध पिता पुत्री की लाश और उसके तीन बच्चों के साथ पुलिस और कोतवाली तक गया पर कोई कार्यवाही नहीं हुयी। जानकारी के अनुसार पवई थाना क्षेत्र के बाग बहार गांव निवासी छोटेलाल पुत्र विसम्भर ने अपनी पुत्री की शादी 13 वर्ष पूर्व फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कटार गांव निवासी चंद्रदेव पुत्र रामदुलार से की थी। आरोप है की शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उससे उचित व्यवहार नहीं करते थेय व उसकी अक्सर पिटाई जाती थी । सोमवार को जब वह अपनी पुत्री के घर पहुंचा, तो उसने पाया की घर पर तीन बच्चों के अलावा कोई नहीं है। तीनों बच्चे बैठे रो रहे थे। पूछने पर बच्चों ने बताया घर वालों ने उसकी मां को बुरी तरह मारापीटा फिर तेल डालकर आग लगा दिया। अभी कुछ देर पहले लोग उसे ट्रैक्टर से लेकर कहीं गये हैं। पता किया तो जानकारी मिली की उसकी पुत्री का कुंवर नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इसके बाद नदी तट पर उसके पहुंचते ही मृतका के ससुराल पक्ष के लोग भाग खड़े हुए। फिर वह लाश लेकर अम्बारी पुलिस चौकी पहुंचा जहां पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। इसके बाद फूलपुर कोतवाली आया तो कोतवाल ने बच्चों के भविष्य का ख्याल कर मामले को रफा-दफा करने को कहा। मजबूर छोटेलाल अब सी ओ के कार्यालय पर गुहार लगा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment