आजमगढ़: रानी की सराय थाना क्षेत्र के ऊंची गोदाम के पास बाइक व साइकिल की टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार दो छात्र घायल हो गये। उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मेहनगर थाना क्षेत्र के तिलसड़ा गांव निवासी जावेद (18) पुत्र मुख्तार अंसारी व बिहरोज गांव निवासी अभिषेक (18) पुत्र हंसराज सिधारी थाना क्षेत्र के चण्डेश्वर में पढ़ते है। सोमवार को दिन में वह दोनों बाइक से कालेज आ रहे थे कि तभी ऊंची गोदाम के पास उनकी टक्कर एक साइकिल से हो गयी और यह दोनों अनियंत्रित होकर गिर गये। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया और इनके परिजनों को सूचना दी।
Blogger Comment
Facebook Comment