.

ऐतिहासिक होगा सामाजिक न्याय सम्मेलन - भाजपा

आजमगढ़। भारतीय  जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धनश्माम पटेलने मंगलवार को नपाध्यक्ष इंदिरा देवी जायसवाल के आवास पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 9 जून को मऊ जनपद के रेलवे मैदान में होने वाली सामाजिक न्याय सम्मेलन ऐतिहासिक और उत्तर प्रदेश राजनीति की दिशा व दशा बदलने वाली साबित होगी। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भारत  सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह को सुनने के लिए पूर्वाचल के लाखों कमजोर दलित व पिछडे समाज के लोग आ रहे है। श्री पटेल ने कहा कि यह सम्मेलन गरीब, कमजोर, दलित व पिछडे समाज के लोग आ रहे है। श्री पटेल ने कहा कि यह सम्मेलन गरीब, कमजोर, दलित व पिछड़े वर्ग के लोगों में नया जोश व उत्साह भरने  में कामयाब रहेगा।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी लोगों में सम्मेलन के प्रति भारी  उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ जनपद से पार्टी ने 25000 लोगों के पहुँचने का लक्ष्य तय किया है। परन्तु जैसा जोश दिख रहा है। उससे अनुमान है कि यहाँ लक्ष्य से ज्यादा लोग जायेंगे।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अभिषेक  जायसवाल दीनू ने बताया कि पार्टी की तरफ से सैंकड़ों बड़े वाहनों के अलावा 600 छोटे वाहन, 2000 मोटर साइकिलो के साथ हजारों की संख्या में बस, ट्रेन व अन्य साधनों से लोग सामाजिक न्याय सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने  अपने अनुमान से बताया कि सामाजिक न्याय सम्मेलन में करीब तीन से चार लाख जन समूह के भाग  लेने का कयास लगाया गया है। उन्होंने आत्मा विश्वास से लवरेज होकर बताया कि यह सम्मेलन नहीं महासम्मेलन है  और  ऐतिहासिक होगा। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment