.

.

.

.
.

चौकी प्रभारी अम्बारी के खिलाफ प्रधानों ने भरी हुंकार


अम्बारी/आजमगढ़। चौकी प्रभारी अम्बारी से नाराज चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने अम्बारी के आरोग्य निकेतन पर बैठक कर चौकी प्रभारी को हटाने की माँग की है । प्रधानों ने चेताया है की यदि शीघ्र चौकी प्रभारी को नहीं हटाया गया तो प्रधान आंदोलन को बाध्य होंगे ।मंगलवार को ग्राम प्रधान अम्बारी डा सुभाष यादव के आवास आरोग्य निकेतन पर प्रधानों ने प्रधान राम दवर यादव की अध्यक्षता में बैठक की । बैठक में डा यादव ने कहा की पुलिस को आम जनता के मित्र के रुप में ढालने की बात कहीं जाती है । पुलिस मित्र भी बनाये जाते है । वहीं चौकी प्रभारी अम्बारी हाकी लेकर चलते है । इस बीच चेकिंग के नाम पर क्षेत्र की जनता से अवैध वसूली करते है । गाँव के व्यक्तियों द्वारा कहने पर जब प्रधानों द्वारा पैरवी की जाती है तो ग्राम प्रधानों से अभद्रता से बात की जाती है । यही नहीं चौकी पर जाने वाले ग्राम प्रधानों और क्षेत्र की जनता के साथ गलत व्यवहार किया जाता है । राम दवर यादव ने कहा की चौकी प्रभारी के साथ ही कोतवाली प्रभारी भी प्रधानों और जनता के साथ गलत व्यवहार करते है। अगर चौकी प्रभरृ को नही हटाया गया तो आंदोलन के बाध्य होगें। संचालन गोकुल नँदन ने किया । इस मौके पर डा नन्द किशोर यादव, इश्तियाक अहमद, मो असलम दारा सिंह सियाराम, अप्पू यादव, राम दरस यादव, राकेश यादव सहित दर्जनों प्रधान रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment