मुबारकपुर/आजमगढ़। मुबारकपुर थाना के तहत ढकवां गांव के रहने वाले कर्नल निजामुद्दीन उम्र 116 साल जो मुजाहिदे आजादी सुभाष चंद्र बोस के ड्राइवर थे । उनका नाम गिनीज बुक आफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की कार्रवाई की पुरजोर चर्चा होने के बाद हुसैनाबाद उदयभानपुर मुबारकपुर की रहने वाली आमेना खातून पत्नी स्व. अहमद अली अंसारी ने अपनी उम्र 117 साल होने का दावा करके कर्नल निजामुद्दीन से भी अधिक बताया। परिवार रजिस्टर के अनुसार आमेना खातून का जन्म 3 जुलाई सन 1899 ई.को हुआ था इस लिहाज से वह दुनिया की सबसे लंबी उम्र वाली महिला बन सकती हैं। क्योंकि कर्नल निजामुद्दीन को 116 की उम्र के नाते सबसे लंबी उम्र वाला इंसान माना गया था। अब देखना यह है कि शासन प्रशासन और एजेंसियां इस मामले में क्या फैसला करती है। वैसे मुबारकपुर के लिए यह गर्व की बात है कि दुनिया के दो सबसे लंबी आयु के इंसान इसी सर जमीन पर हैं । आमेना खातून की चार औलादों में से सिर्फ एक लड़की सफिया खातून अब ज़िंदा है। जिनकी उम्र 70 साल हो चुकी है। उनके पांच पोते पोतियों की उम्र 53 से 35 साल के बीच है। बड़ा पोता जीशान बरकाती की उम्र 28 साल है जो एक स्कूल में कार्यरत हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment